श्रावस्ती: जिले के इकौना थाना क्षेत्र के सेमगढ़ा सांधी नाले में 08 दिसंबर 2024 को एक महिला का शव बरामद हुआ था. बुधवार को इस हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसके प्रेमी को को गिरफ्तार कर लिया. अवैध संबंधों से छुटकारा पाने के लिए उसने 17 दिन पहले प्रेमिका को मारकर शव नाले में फेंक दिया था. वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या के आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि 17 दिन पहले महिला के शव मिलने की सूचना पर थाना प्रभारी अश्वनी कुमार दुबे द्वारा महिला की शिनाख्त के लिए आस पास के लोगों से पहचान करायी गई. लेकिन, शिनाख्त न हो पाने के कारण महिला के शव को जिला चिकित्सालय भिनगा भेजा गया था. 10 दिसंबर को थाना इकौना के मदारा निवासी सुरेंद्र यादव पुत्र बच्चाराम यादव ने महिला की पत्नी के रूप में पहचान हुई.
यह भी पढ़ें -बनारस में 8 साल की बच्ची की हत्या, बोरे में मिली लाश; 12 घंटे से थी गायब - GIRL CHILD MURDERED