छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग में रफ्तार ने ली महिला की जान, हादसे में एक शख्स घायल - Women dies in road accident in Durg

दुर्ग में तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार महिला की जान ले ली. हादसे में महिला के पिता को मामूली चोटें आई है.

road accident in Durg
रफ्तार ने ली जान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 5, 2024, 5:47 PM IST

दुर्ग: जिले में रफ्तार का कहर जारी है. यहां शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार पिता और बेटी को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उनके पिता को मामूली चोट आई है. मृत महिला की उम्र 34 साल बताई जा रही है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

मौके पर महिला की मौत:दरअसल ये पूरी घटना दुर्ग जिले के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र की है. यहां शनिवार को एक बाइक की ट्रक से टक्कर होने पर एक महिला की मौत हो गई. महिला अपने पिता के साथ बाइक पर सावर थी. पिता को मामूली चोटें आई है. जानकारी के मुताबिक शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक ने बोरसी चौक पर स्कूटी सवार पिता और बेटी को ठोकर मार दिया. हादसे में बाइक सवार स्वाति पटेल की मौके पर ही मौत हो गई.

दुर्ग में रफ्तार ने ली जान (ETV Bharat)

बोरसी चौक पर पिता और बेटी स्कूटी से जा रहे थे. हाईवा ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पिता को मामूली चोट आई है. महिला की उम्र 34 साल है. जानकारी के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर थाने ले आई. ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है. जल्द ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. :अंबिका प्रसाद ध्रुव, टीआई, पद्मनाभपुर थाना

ट्रक चालक फरार: हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. फिलहाल इस पूरे मामले की जानकारी के बाद पद्मनाभपुर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

जशपुर में रफ्तार का कहर, ट्रक और कार की टक्कर में 2 की मौत, घायलों को भेजा गया रांची
तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराईं, युवक की मौके पर दर्दनाक मौत
जशपुर में भीषण सड़क हादसा, मिर्च लोड पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौके पर मौत - Road Accident in Jashpur

ABOUT THE AUTHOR

...view details