मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में महिला से रेप का मामला सामने आया है. चार युवकों ने चाकू के बल पर घटना को अंजाम दिया. विरोध करने कर हत्या करने की भी धमकी दी. महिला बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गया. होश आने के बाद महिला जख्मी अवस्था में किसी तरह घर पहुंची और अपने पति को घटना की जानकारी दी. घटना जिले के पानापुर थाना क्षेत्र की है.
लोन का रुपए लाने गई थीः घटना को लेकर पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पति ऑटो ड्राइवर है. उसने लोन पर ऑटो ले रखा है. लोन की राशि चुकाने के लिए पैसे कम थे. इसको लेकर वह गांव के ही एक महिला के घर पैसा मांगने गई थी. वहां से पैसा लेकर घर लौट रही थी इसी दौरान गांव के सुनसान बगीचे में चार युवकों ने चाकू का भय दिखा कर छेड़खानी करने लगा.
चाकू मारकर किया घायलः युवकों की हड़कत का जब महिला ने विरोध किया तो उन लोगों ने चाकू मारकर घायल कर दिया. उसके बाद चारों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. महिला बेहोश हो गई. थोड़ी देर बाद जब उसे होश आया तो वह अपने घर गई और घटना की जानकारी दी. महिला का सदर अस्पताल में इलाज करवाया गया. उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया
छानबीन में जुटी पुलिसः महिला के बयान पर पानापुर ओपी क्षेत्र के वंशलाल, तेज नारायण सहनी, पुरषोत्तम कुमार और एक अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. महिला थाने की पुलिस ने सदर में मेडिकल के बाद कोर्ट में बयान दर्ज करवाया. इसके बाद चारों की तलाश में पुलिस जुट गई है. महिला थाना के दारोगा विष्णु कुमार का कहना है कि "मामला दर्ज की जांच की जा रही है. नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."
यह भी पढ़ेंःगोपालगंज में रास्ते के विवाद में गई थी मासूम की जान, भाई ने थाना में दर्ज कराया केस - Case registered in Gopalganj