उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहले निकाह के नाम पर उत्पीड़न, फिर किया इनकार, बहन के शौहर पर आरोप

हरिद्वार की रुड़की कोतवाली में महिला ने अपने बहनोई के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दी है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

RAPE ON PRETEXT OF MARRIAGE
विवाहिता ने बहन के शौहर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप (FILE PHOTO ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 4 hours ago

रुड़की:हरिद्वार के रुड़की की एक महिला ने अपने बहनोई पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं, महिला का आरोप है कि बहनोई ने शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इस कारण महिला के पति ने भी उसे छोड़ दिया. अब बहनोई भी उसके साथ निकाह करने से इनकार कर रहा है. पीड़ित महिला ने बहनोई के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस अब तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, भगवानपुर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर में बताया गया कि उसका कुछ साल पहले गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक के साथ निकाह हुआ था. इसी बीच उसकी चचेरी बहन के शौहर से उसकी नजदीकियां बढ़ गईं. इसके बाद बहनोई ने उसे निकाह का झांसा दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. महिला का आरोप है कि बहनोई ने दिल्ली, देहरादून और अन्य कई होटलों में ले जाकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए.

जब इस बात की जानकारी उसके शौहर को लगी तो उसने उसे छोड़ दिया. आरोप है कि इसके बाद बहनोई ने फिर से उसे निकाह का झांसा दिया और लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा. इसके बाद जब महिला ने निकाह का दबाव बनाया तो बहनोई ने इनकार कर दिया. महिला का आरोप है कि बहनोई उसे बदनाम करने की धमकी भी दे रहा है. महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि मामले की जांच पड़तात की जा रही है. जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंःदूसरे निकाह के लिए पति ने पत्नी को तलाक देने के लिए रचा ये ड्रामा, डॉक्टर के पास पहुंचते ही खुल गया राज

ABOUT THE AUTHOR

...view details