पानीपत: हरियाणा में सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल जारी है. सरकार और डॉक्टरों के बीच इस खींचातानी का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. शुक्रवार को पानीपत के सरकारी अस्पताल में परिजन महिला को डिलीवरी के लिए लेकर आए. परिजनों के मुताबिक गर्भवती महिला की हालत नाजुक थी. हड़ताल के चलते डॉक्टरों ने महिला को रेफर कर दिया. नर्स महिला को इमरजेंसी गेट के फर्श पर ही बैठा कर चली गई.
पानीपत में महिला ने फर्श पर दिया बच्चे को जन्म: परिजनों के मुताबिक गर्भवती महिला दर्द से कराहती रही. परिजन डॉक्टर से इलाज की गुहार लगाते रहे, लेकिन अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ ने उनकी एक ना सुनी. कुछ देर बाद महिला ने फर्श पर ही बच्चे को जन्म दे दिया. गर्भवती महिला कंचन के पति दिनेश कुमार ने बताया कि वो मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. फिलहाल वो पानीपत के विकास नगर में रहते हैं. उनके पास पहले दो बच्चे हैं.
हड़ताल के चलते डॉक्टरों ने नहीं करवाई डिलिवरी: दिनेश के मुताबिक शुक्रवार सुबह 11 बजे के करीब उनकी पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई. इसके बाद वो अपनी पत्नी को पानीपत के सामान्य अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने हड़ताल के चलते महिला को रेफर कर दिया. वो अपनी पत्नी को लेकर प्रसूति वार्ड से इमरजेंसी वार्ड तक ही पहुंचे थे. जिसके बाद साथ आई नर्स उन्हें वहीं छोड़कर चली गई. थोड़ी देर बाद कंचन ने फर्श पर ही बच्चे को जन्म दे दिया.