हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महाकुंभ भगदड़ में हरियाणा की महिला की भी मौत, घर लाई जा रही डेड बॉडी, गांव में मातम - MAHAKUMBH STAMPEDE HARYANA DEATH

प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दौरान मची भगदड़ में हरियाणा के जींद की रहने वाली महिला रामपति की मौत हो गई है.

Woman from Jind Haryana dies in Prayagraj Mahakumbh stampede
महाकुंभ भगदड़ में हरियाणा की महिला की भी मौत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 29, 2025, 9:40 PM IST

प्रयागराज/जींद :प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के चलते मची भगदड़ में हरियाणा के जींद की रहने वाली महिला रामपति की मौत हो गई है. महिला के शव को गांव लाया जा रहा है.

महाकुंभ भगदड़ में हरियाणा की महिला की मौत :महाकुंभ में चार दिन पहले गई राजपुरा गांव की 60 वर्षीय महिला की भगदड़ में मौत हो गई. महिला के शव को गांव लाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार राजपुरा गांव की महिला रामपति 26 जनवरी को नरेंद्र के परिवार के साथ महाकुंभ में गई थी. वहां पर हुई भगदड़ में उसकी मौत हो गई. राजपुरा गांव निवासी नरेंद्र और उसकी पत्नी को भी चोटें आई हैं, लेकिन वो खतरे से बाहर हैं. मृतक महिला रामपति पत्नी बारूराम राजपुरा की रहने वाली है. रात को बुजुर्ग महिला का शव गांव में पहुंच जाएगा.

महाकुंभ भगदड़ में हरियाणा की महिला की मौत (Etv Bharat)

रामपति के शव को गांव लाया जा रहा :गांव के लोगों को दिन में सूचना मिली थी. इसके बाद पहचान के लिए लोग मौके पर गए थे. रामपति ने एक लड़का गोद लिया हुआ है, उनकी तीन लड़कियां हैं, जो शादीशुदा हैं. गांव के सरपंच जयवीर ने बताया कि रामपति गांव के ही नरेंद्र के परिवार के साथ महाकुंभ में गई थी. उनको जानकारी मिली है कि उसकी भगदड़ में मौत हो चुकी है. परिवार के सदस्य शव को गांव ला रहे हैं. सदर थाने पर प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि कुंभ स्नान के दौरान मची भगदड़ में गांव राजपुरा भेन की रामपति भी शामिल है जिसकी मौत की सूचना उन्हें मिली है. मृतका का शव शुक्रवार तक गांव पहुंचने की संभावना है.

महाकुंभ भगदड़ के बाद की तस्वीर (Etv Bharat)

ABOUT THE AUTHOR

...view details