वर्दीधारी संग कार में नशे की हालत में मिली महिला (etv bharat) नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में सड़क पर वर्दीधारी और महिला का हाई वोल्टेज हंगामे का वीडियो सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, वर्दीधारी ने कार को डिवाइडर से ठोक दिया. डिवाइडर में गाड़ी ठोकी हुई देख आसपास के राहगीर मदद के लिए आगे आए. गाड़ी के नजदीक आकर राहगीरों ने गाड़ी के अंदर का नजारा देखा तो होश उड़ गए. किसी व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में सड़क के किनारे काली गाड़ी खड़ी दिखाई दे रही है. गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर वर्दीधारी बैठा है. जबकि, पीछे एक नशे की हालात में महिला बैठी है. वीडियो में गाड़ी के आसपास भारी भीड़ जमा है. ऐसा प्रतीत होता है कि आसपास मौजूद लोग गाड़ी में बैठे वर्दीधारी और महिला को बाहर निकलने का प्रयास कर रहे हैं. वीडियो में गाड़ी के पास एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी खड़ा दिखाई दे रहा है.
"सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो संज्ञान में आया है. वीडियो में गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी हुई है. गाड़ी में वर्दीधारी बैठा हुआ है, जो नशे की हालत में लग रहा है. गाड़ी के पास एक महिला भी है. वह भी बेसुध और नशे की हालत में है. वीडियो जनता द्वारा बनाया गया है. वीडियो में दिख रही गाड़ी के नंबर के आधार पर गाड़ी की तलाश और अन्य आवश्यक कार्यवाही विजयनगर पुलिस द्वारा सुनिश्चित की जा रही है."- राजेश कुमार, डीसीपी सिटी
बता दें, वीडियो गाजियाबाद की विजयनगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो में वर्दीधारी और महिला दोनों बेसुध और नशे की हालत में हैं. वर्दीधारी महिला को उठाकर गाड़ी में बैठता है. हालांकि इस दौरान महिला आसपास खड़े लोगों पर चिल्लाती हुई दिखाई दे रही है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: