हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला अस्पताल की तीसरी मंजिल से महिला के गिरने पर सस्पेंस बरकरार, घायल महिल के होश में आने का इंतजार - woman falling case in Panchkula - WOMAN FALLING CASE IN PANCHKULA

Liquor smuggling in Chandigarh: पंचकूला अस्पताल की तीसरी मंजिल से गिरने वाली महिला के मामले में ईंडियन मेडिकल एसोसिएशन जांच कर रही है. वहीं तीसरी मंजिल से गिरने वाली महिला का इलाज जारी है.

Liquor smuggling in Chandigarh
Liquor smuggling in Chandigarh

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 9, 2024, 10:15 AM IST

Updated : Apr 9, 2024, 12:13 PM IST

पंचकूला: सेक्टर-6 सिविल अस्पताल की तीसरी मंजिल स्थित स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट (निक्कू) वार्ड से महिला नीचे गिर गई थी. जिसका इलाज जारी है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के पदाधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. IMA के पदाधिकारियों ने सुबह सिविल अस्पताल पहुंचकर चीफ मेडिकल ऑफिसर एवं गायनी वार्ड की चेयरपर्सन डॉक्टर मुक्ता समेत पीएमओ डॉक्टर उमेश मोदी से पूछताछ की.

निक्कू वार्ड के कर्मचारियों समेत अन्य स्टाफ के बयान दर्ज: सिविल अस्पताल-6 की सीएमओ डॉक्टर मुक्ता, पीएमओ डॉक्टर उमेश मोदी समेत बोर्ड का डॉक्टर्स ने मामले की पड़ताल की. इस दौरान बोर्ड ऑफ डॉक्टर्स ने सभी कर्मचारियों के बयान रिकॉर्ड किए. इन कर्मचारियों में निक्कू वार्ड समेत सिक्योरिटी गार्ड और स्टाफ के अन्य कर्मचारी शामिल रहे. हर कर्मचारी ने मामले से जुड़ी जानकारी व बोर्ड ऑफ डॉक्टर्स के सवालों के जवाब दिए.

सीसीटीवी में शाम 6 बजे निक्कू वार्ड में जाती दिखी काजल: सीसीटीवी में कैद रिकॉर्डिंग के अनुसार काजल अपनी नवजन्मी बच्ची को दूध पिलाने के लिए 4 अप्रैल की शाम 6 बजे निक्कू यूनिट में जाती दिखाई दी. अस्पताल प्रबंधन व सीसीटीवी कक्ष के कर्मचारियों के अनुसार इसके बाद कोई भी ऐसी फुटेज सामने नहीं आई है, जिसमें काजल निक्कू यूनिट से बाहर आती हुई दिखी हो.

ऐसा लग रहा है कि इस तथ्य के अनुसार जो भी घटित हुआ वह निक्कू वार्ड के अंदर ही हुआ. हालांकि अनुमान यह भी है कि यदि काजल निक्कू वार्ड से बाहर आई होगी तो हो सकता है उस दौरान किसी तकनीकी समस्या के कारण सीसीटीवी कैमरे वर्किंग न रहे हों. लेकिन सीसीटीवी कक्ष के कर्मचारियों के अनुसार सीसीटीवी कैमरों में हर समय की रिकॉर्डिंग मौजूद है.

काजल के भाइयों ने कहा- तीसरी मंजिल से नहीं गिरी काजल: अस्पताल में मौजूद काजल के भाइयों व अन्य परिजनों ने कहा कि वह निक्कू यूनिट से नीचे नहीं गिरी है. उनके अनुसार यदि काजल तीसरी मंजिल स्थित निक्कू यूनिट से नीचे गिरती, तो चोट लगने पर उसके शरीर से खून भी निकलता और जान जाने का भी खतरा था. हालांकि काजल की जांघ में दो फ्रैक्चर, बाजू और सिर के पिछले हिस्से में भी गंभीर चोट लगी है. लेकिन परिवार यह मानने को तैयार नहीं है कि काजल तीसरी मंजिल से नीचे गिरी.

अस्पताल प्रबंधन का दावा भी पुख्ता नहीं: अस्पताल प्रबंधन भी स्पष्ट तौर पर यह दावा नहीं कर सका है कि काजल निक्कू वार्ड से ही नीचे गिरी है. इसी कारण यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि काजल ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाई या वह गलती से गिर गई या फिर उसे किसी द्वारा धक्का दिया गया या उसके साथ कुछ अलग घटित हुआ है. स्थल प्रबंधन और पुलिस को इन सभी सवालों के जवाब का इंतजार है.

हादसे के बाद से बेसुध है काजल: काजल 5 अप्रैल की सुबह 7 से 8 बजे के बीच इमरजेंसी के पीछे चोटिल हालत में बेसुध पड़ी मिली थी. इसका पता लगने पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा काजल के परिजनों को सूचना दी गई और उसे उठाकर तुरंत इमरजेंसी में इलाज के लिए लाया गया. लेकिन वह हादसे के बाद से ही बेसुध है. काजल के होश में आकर बयान देने पर ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. यही कारण है कि फिलहाल तक पंचकूला पुलिस भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है. गंभीर हालत होने के चलते काजल को पंचकूला सिविल अस्पताल-6 से चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है.

बोर्ड का डॉक्टर की जांच के बाद होगी कार्रवाई: मामले की जांच फिलहाल बोर्ड ऑफ डॉक्टर्स द्वारा की जा रही है. डॉक्टरों के पैनल की रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट हो सकेगा कि काजल के साथ आखिर क्या घटित हुआ था. यदि मामले में अस्पताल के किन्हीं कर्मचारियों की लापरवाही मिली तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकेगी.

मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट मिलने या घायल महिला के होश में आने का इंतजार है. फिलहाल तक घायल महिला बयान दर्ज करवाने की स्थिति में नहीं आ सकी है. मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट मिलने या घायल के बयान दर्ज होने के बाद ही कोई आगामी कार्रवाई की जा सकेगी.- कमलजीत सिंह, चौकी इंचार्ज, सेक्टर-6 सिविल अस्पताल, पंचकूला

ये भी पढ़ें- दहल जाएगा आपका दिल, प्रॉपर्टी के लिए कलयुगी बेटे ने मां को मार डाला - Yamunanagar Son killed Mother

Last Updated : Apr 9, 2024, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details