अमेठी :अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के डेहरा गांव में शुक्रवार को विवाहिता ज्योति तिवारी (25) ने संदिग्ध हालात में आत्महत्या कर ली. विवाहिता के सुसाइड केस के पीछे पति और उसकी सास पर हत्या का आरोप परिजन लगा रहे हैं. परिजनों का कहना है कि पति और सास उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. 17 मई को भी थाने में लिखित शिकायत भी की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. बहरहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार रही है.
जानकारी के अनुसार ज्योति का मायका प्रतापगढ़ जिले के अंतू थाना क्षेत्र के शिवराजपुर में है. पिता लालमणि पांडेय ने ज्योति का विवाह 29 मई 2018 को अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र डेहरा गांव के कुलदीप तिवारी के साथ की थी. लालमणि ने बताया कि शादी के बाद से उसकी सास और पति ज्योति को अक्सर मारते पीटते थे. इस बाबत ज्योति ने पुलिस में शिकायत की थी. 17 मई 2024 को भी उसके साथ मारपीट और जान से मारने की कोशिश हुई थी. इस बाबत ज्योति ने पुलिस से लिखित शिकायत दी थी, लेकिन ज्योति को पुलिस को सहयोग नहीं मिला. इसके बाद आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी.