उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वाहन की चपेट में आई महिला की मौत, जिंदगी की जंग लड़ रहा बच्चा, आरोपी तक नहीं पहुंच पाई पुलिस

Rishikesh Vehicle Hit woman बीती 14 जनवरी ऋषिकेश के कृष्णा नगर कॉलोनी में एक वाहन चालक घर के बाहर बैठे मां और बेटे को टक्कर मारकर फरार हो गया था. हादसे में मां और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए थे, लेकिन अब मां की जान चली गई है. जबकि, बेटा जिंदगी की जंग लड़ रहा है. वहीं, पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए सिर्फ हाथ पैर मारती नजर आ रही है.

Rishikesh Vehicle Hit woman
वाहन की चपेट में आई महिला की मौत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 23, 2024, 10:44 PM IST

ऋषिकेश: आईडीपीएल चौकी क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णा नगर कॉलोनी में वाहन की चपेट में आने से घायल हुई महिला ने एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है. जबकि, महिला के 3 साल के बच्चे की स्थिति भी फिलहाल नाजुक बनी हुई है. वहीं, पुलिस ने महिला के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

14 जनवरी को वाहन ने मां-बेटे को मारी थी टक्कर:ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि बीती 14 जनवरी को कृष्णा नगर कॉलोनी में एक महिला सरिता अपने 3 साल के बेटे कुनाल के साथ घर के बाहर बैठी थी. तभी एक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी थी. हादसे में मां और बेटे दोनों बुरी तरह से घायल हो गए.

वहीं, हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सरिता और कुनाल को एम्स ऋषिकेश में उपचार के लिए भर्ती कराया, लेकिन आज उपचार के दौरान सरिता ने दम तोड़ दिया. जबकि, उसके बेटे कुनाल की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. सरिता की बहन की शिकायत पर पुलिस ने मामले में वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस कर रही है.

बता दें कि गाड़ी से टक्कर मारकर चालक फरार हो गया. जो अभी तक पुलिस के हाथ नहीं चढ़ पाया है. यह भी मामला सामने आया था कि जिस चालक ने गाड़ी से महिला और बच्चे को टक्कर मारी थी, वो नशे में था. अब देखना ये होगा कि आखिर कब तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पीड़ित को इंसाफ दिला पाती है. उधर, महिला की मौत के बाद परिवार में गम का माहौल है.
ये भी पढ़ेंःबच्चे को लेकर घर के बाहर बैठी महिला को वाहन चालक ने मारी टक्कर, दोनों गंभीर घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details