करनाल: हरियाणा रोडवेज की बस का कहर शनिवार को करनाल में देखने को मिला. करनाल में रेलवे रोड के तलवार चौक पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यह हादसा महिला के रोडवेज बस के उतरने के दौरान हुआ. महिला बस की अगले गेट से उतर रही थी लेकिन ड्राइवर ने बस नहीं रोकी और वह पिछले टायर के नीचे आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
बस से उतरते समय हुआ हादसा
मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल में भेजा. मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला कैथल की तरफ से हरियाणा रोडवेज की बस में करनाल पहुंची थी. जैसे ही वह तलवार चौक करनाल में बस से उतरने के लिए आगे के दरवाजे पर आई तो ड्राइवर ने हल्के से ब्रेक मारी और रुके बिना बस को आगे बढ़ा दिया. इससे महिला का संतुलन बिगड़ गया और वो नीचे गिरकर बस के पिछले टायर के नीचे आ गई.
हादसे के बाद फरार हुआ ड्राइवर