उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैंसर पीड़ित मां की मदद करने से रोकती थी पत्नी, पति ने हत्या कर लाश सूटकेस में रखकर फेंकी - HAPUR CRIME NEWS

Hapur Crime News: हापुड़ में महिला की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat
हापुड़ में महिला के हत्या के आरोपी गिरफ्तार (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 24, 2024, 4:03 PM IST

हापुड़:पुलिस ने लाल सूटकेस में मिले महिला के शव की गुत्थी को सुलझा दिया है. महिला की पहचान गुरुग्राम निवासी राखी के रूप में हुई है. पुलिस ने रविवार को हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कार और मोटरसाइकिल भी बरामद की है.

बता दें, कि 16 नवंबर को हापुड़ सिटी कोतवाली क्षेत्र के हाईवे के किनारे एक लाल रंग के सूटकेस में महिला का शव मिला था. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. रविवार को पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा किया. जब पुलिस ने इस मामले की जांच की तो पुलिस की सर्विलांस टीम को जानकारी मिली कि महिला गुरुग्राम निवासी राखी पत्नी नागेंद्र उर्फ अंशुल है. दोनों की शादी करीब 4 साल पहले हुई थी.

महिला अपने पति से उसके परिवार वालों से मिलने और बात करने के लिए मना करती थी, जिसको लेकर पति-पत्नी में आए दिन झगड़ा होता था. आरोपी अंशुल की मां को कैंसर था. इसलिए वह अपनी मां और परिवार की आर्थिक मदद करता था. यह बातें पत्नी राखी को मंजूर नहीं थी, जिसको लेकर पति-पत्नी में विवाद होता रहता था.

एसपी ज्ञानंजय सिंह ने दी जानकारी (Video Credit; ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें-स्कूल से लापता हुए छात्र का शव पटरी पर मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

14 नवंबर को अपने घर वालों से मिलने और बात करने को लेकर राखी ने अंशुल को मना किया. इसको लेकर उनमें फिर विवाद हुआ. झगड़े के दौरान आरोपी अंशुल ने राखी का गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद अंशुल ने लाल रंग के सूटकेस में राखी के शव को रखा. बैग लेकर वह अपने जीजा धीरज और पिता रमेश के घर ले गया. दोनों की मदद से अंशुल ने गुड़गांव से टैक्सी बुक कर शव को हापुड़ के हाईवे पर फेंक दिया था

एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि एक महिला (32) की हत्या कर शव सूटकेस में रखकर फेंक दिया गया था. महिला के पति अंशुल और ससुर रमेश चौरसिया को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का बहनोई धीरज अभी फरार है. उसके लिए पुलिस टीम दबीश दे रही है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल कार और मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पति-पत्नी का आपस में विवाद होता था. पैसों के लेनदेन को लेकर भी कुछ मामला है. दोनों किसी फैक्ट्री में एक साथ काम करते थे.

यह भी पढ़ें-लखनऊ में किराना व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या, सड़क किनारे मिली लाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details