उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गौलापार में ट्रैक्टर ट्रॉली से गिरकर महिला की मौत, कालाढूंगी में प्रिंसिपल की कार से कुचलकर छात्रा की जान गई - Haldwani Road Accident - HALDWANI ROAD ACCIDENT

Woman and girl student died in two accidents in Haldwani हल्द्वानी में दो सड़क हादसों में एक महिला और एक बच्ची की मौत हो गई. गौलापार इलाके में खेत में भूसा लेने जा रही महिला की ट्रैक्टर ट्रॉली से गिरकर मौत हो गई. कालाढूंगी इलाके में स्कूल से लौट रही 5 साल की छात्रा की कार से कुचलकर मौत हो गई.

two accidents in Haldwani
हल्द्वानी एक्सीडेंट

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 26, 2024, 8:19 AM IST

हल्द्वानी: दो सड़क हादसों से शहर में शोक की लहर है. पहली घटना में एक दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौत हुई है. वहीं कालाढूंगी में प्रिंसिपल की कार के चपेट में आने से एक 5 वर्षीय बच्ची की मौत हुई है. ये सड़क दुर्घटनाएं गौलापार और कालाढूंगी इलाकों में हुईं.

ट्रैक्टर ट्रॉली से गिरकर महिला की मौत:पहली दुर्घटना गौलापार इलाके में हुई. बताया जा रहा है कि महिला ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर भूसा लेने जा रही थी. इस दौरान महिला ट्रैक्टर ट्रॉली से नीचे जा गिरी. उसे गंभीर चोटें आईं. स्थानीय लोग महिला को अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मेडिकल चौकी पुलिस के मुताबिक चोरगलिया थानाक्षेत्र के विजयपुर खनवाल निवासी रतन सिंह की पत्नी 35 वर्षीय देवकी देवी गुरुवार को खेत पर भूसा लेने ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा रही थी.

इस दौरान गौलापार इलाके में अचानक ट्रॉली पर झटका लगने के चलते अनियंत्रित होकर वह नीचे गिर पड़ी. घायल महिला को परिजन हल्द्वानी के बेस अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां इलाज के दौरान डॉक्टरों उसे बचा नहीं सके और मृत घोषित कर दिया. मेडिकल चौकी प्रभारी प्रवीण तेवतिया ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली से गिरने से महिला के सिर में गंभीर चोट आई थी. महिला के शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. महिला की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

कार की चपेट में आकर छात्रा की मौत:वहीं कालाढूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्कूल बस से उतरकर रोड पार कर रही पांच वर्षीय छात्रा कुमारी कृष्णा की कार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. छात्रा चेतना स्कॉलर्स एकेडमी देवीरामपुर में पढ़ती थी. दोहनिया गांव के राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हरिश्चंद्र बिनवाल ड्यूटी के बाद घर जा रहे थे कि दोहनिया के पास स्कूल बस से उतरते समय सड़क पार कर रही 5 वर्षीय बच्ची उनकी कार की चपेट में आ गई. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. प्रधानाचार्य खुद छात्र को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

हादसे के बाद परिजनों ने कार चालक और विद्यालय प्रशासन के खिलाफ तहरीर दी है. बताया जा रहा कि घटना के वक्त स्कूल वैन में कंडक्टर नहीं था, जिसके चलते हादसा हुआ है.
ये भी पढ़ें: सड़क पार करते समय तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचला, हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details