दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बैंककर्मी ने गलती से दूसरे के लॉकर की दे दी चाबी तो मां-बेटी गहने लेकर हो गईं फरार, पकड़ी गईं तो बताया पूरा मामला - stealing jewellery from bank locker

stealing jewellery from bank locker: दिल्ली के जंगपुरा में बैंक लॉकर से गहने चोरी होने का मामला सामने आया है. यहां बेंक कर्मचारियों की गलती से कैसे महिला ने अपनी बेटी के साथ मिलकर गहनों की चोरी की. मामला सीधा-सीधा चोरी का नहीं है, बल्कि थोड़ा अलग है. जानिए पूरा मामला.

बैंक लॉकर से ज्वेलरी चुराने वाली महिला और बेटी गिरफ्तार
बैंक लॉकर से ज्वेलरी चुराने वाली महिला और बेटी गिरफ्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 10, 2024, 2:13 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के जंगपुरा इलाके के पीएनबी बैंक से चोरी का अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां पर एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उनका 20 सालों से पंजाब नेशनल बैंक में खाता है और उसमें लॉकर की भी सुविधा है, जिसमें से रखें कीमती ज्वेलरी की चोरी हुई है. वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला और उसकी बेटी को गिरफ्तार किया है, जिस पर लॉकर से ज्वेलरी चुराने का आरोप लगा है.

जंगपुरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक का मामला
जानकारी के अनुसार यशपाल नाम के एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि जंगपुरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में 20 सालों से उनका खाता है, और उसमें उन्होंने लॉकर की भी सुविधा ली है जिसमें उन्होंने अपने कीमती सामान रखे थे. और जब उन्होंने 4 सितंबर को लॉकर खोला तो देखा कि लॉकर में रखे कीमती आभूषण गायब थे. इसके बाद बैंक को इसकी शिकायत की गई बैंक ने बताया कि बीते 10 जुलाई को दो महिला बैंक पहुंची थी और जरूरी दस्तावेज देकर लाकर को खोला था.

बैंक कर्मचारियों की गलती से महिला को मिली लॉकर की चाबी
जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी महिला का भी उस ब्रांच में लॉकर है और वह जब 10 जुलाई को बैंक आई थी तो बैंक के कर्मचारियों की गलती की वजह से महिला को उसने दूसरे ग्राहक के लॉकर की चाबी दे दी, जिसके बाद महिला ने जब दूसरे का लॉकर खोला तो उसमें कीमती सामान थे तो महिला ने उसे चुरा लिया और बैंक कर्मी को वापस चाबी लौटा दी.

ये भी पढ़ें :गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए बाजार में अपनी मां के गहने बेच आया नौवीं का छात्र, ऐसे हुआ घटना का खुलासा

बैंक कर्मचारियों से पूछताछ जारी

फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी महिला और उसकी बेटी को गिरफ्तार कर लिया है.वही इस पूरे मामले में बैंक की भी गलती साफ नजर आ रही है जिसको देखते हुए पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और बैंक कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही हैं.

ये भी पढ़ें :36 ग्राम सोने की चेन बनी मौत की वजह, लड़की ने ऐसे ली मकान मालकिन की जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details