मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोहन यादव कैबिनेट में रामनिवास रावत के खाली हुए पद पर होगी दिग्गज नेता की ताजपोशी ? - RAMNIWAS RAWAT GOPAL BHARGAVA

वनमंत्री रामनिवास रावत की हार के बाद खाली हुए मंत्री पद को कौन भाजपा विधायक भरेगा, इसकी चर्चा सियासी गलियारों में जोर पकड़ चुकी है.

RAMNIWAS RAWAT GOPAL BHARGAVA
राजनेता रामनिवास रावत व गोपाल भार्गव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 26, 2024, 10:57 PM IST

सागर: लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए रामनिवास रावत को भरोसा ही नहीं हो रहा है कि मंत्री और सत्ताधारी दल के उम्मीदवार होने के बावजूद वह उपचुनाव में हार गए हैं. लेकिन हाल ही में हुए उपचुनाव में उनको अपने ही गढ़ में करारी हार का सामना करना पड़ा. जहां से वह कांग्रेस के टिकट पर छह बार विधायक रहे. हालांकि अपनी हार का ठीकरा वह भाजपा नेताओं पर ही फोड़ रहे हैं और अपने भविष्य को लेकर मंथन कर रहे हैं. लेकिन दूसरी तरफ उनकी हार के बाद खाली हुई मंत्री पद को कौन भाजपा विधायक भरेगा, इसकी चर्चा सियासी गलियारों में जोर पकड़ चुकी है.

चर्चा है कि मंत्रिमंडल में जगह ना मिलने से नाराज भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी. इन नाराज नेताओं की फेहरिस्त बड़ी लंबी है, लेकिन सबसे ज्यादा नाराजगी बुंदेलखंड में देखने मिल रही है. जहां लगातार 9वीं बार रेहली विधानसभा से चुनाव जीते गोपाल भार्गव नाराज हैं. चर्चा है कि जल्द ही गोपाल भार्गव को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है क्योंकि उपचुनाव के परिणामों ने भाजपा के माथे पर भी चिंता की लकीरें बढ़ा दी है.

लोकसभा चुनाव के वक्त भाजपा में शामिल हुए थे रावत

रामनिवास रावत की बात करें, तो कांग्रेस के टिकट पर 6 बार विधायक, दिग्विजय सरकार में मंत्री और मप्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रहने के बाद भी वह लोकसभा चुनाव के वक्त कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. उनका तर्क था कि क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने भाजपा ज्वाइन की है. भाजपा में शामिल होते ही उन्हें तत्काल मंत्री पद से भी नवाजा गया था. वनमंत्री रहते हुए उन्होंने चुनाव लड़ा. उन्हें भरोसा था कि भाजपा सरकार में मंत्री रहते हुए वे आसानी से चुनाव जीत जाएंगे. लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा. अब अपनी हार का ठीकरा वह भाजपा नेताओं पर ही फोड़ रहे हैं.

भारतीय जनता पार्टी जुटेगी अंसतोष पाटने में
इन परिणामों ने न सिर्फ रामनिवास रावत बल्कि भाजपा को सोचने पर मजबूर कर दिया है. क्योंकि हाल ही में एमपी में दो सीटों पर उपचुनाव हुए थे. जिसमें रामनिवास रावत तो विजयपुर से हार गए और भाजपा का गढ़ माने जाने वाली बुधनी सीट से भाजपा के प्रत्याशी महज 13 हजार वोटों से जीत पाए. जबकि एक साल पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह यहां से एक लाख से ज्यादा मतों से जीते थे. बुधनी भाजपा का गढ़ और सुरक्षित सीट मानी जाती है. ऐसे में भाजपा अब पार्टी में उभरे असंतोष को पाटने पर मंथन करने लगी है. चर्चा है कि जो दिग्गज भाजपा नेता मंत्रिमंडल में जगह ना मिलने से नाराज हैं, उनको स्थान दिया जाए. इसके अलावा संगठन में भी लोगों को एडजस्ट किया जाए.

गोपाल भार्गव की नाराजगी की सबसे ज्यादा चर्चा

वैसे तो भाजपा के नाराज नेताओं की सूची काफी लंबी है. लेकिन बुंदेलखंड में ये नाराजगी काफी ज्यादा है. बुंदेलखंड से मोहन यादव मंत्रिमंडल में दिग्गजों को हाशिए पर रखकर नए चेहरों को शामिल किया गया है. बुंदेलखंड से एक मात्र कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं. वह भी सिंधिया के साथ कांग्रेस से बीजेपी में आए गोविंद सिंह राजपूत हैं. इस वजह से भी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में नाराजगी ज्यादा है. इनमें गोपाल भार्गव, जयंत मलैया, भूपेन्द्र सिंह, ललिता यादव, बृजेन्द्र प्रताप सिंह जैसे नाम शामिल हैं.

मंत्रिमंडल में शामिल बुंदेलखंड के चेहरे भी कम प्रभावी है. जिनमें गोविंद सिंह राजपूत, लखन पटेल, धर्मेन्द्र लोधी और दिनेश अहिरवार जैसे नाम शामिल है. अब ऐसे में चर्चा है कि सबसे पहले लगातार 9वीं बार चुनाव जीते, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. चर्चा तो यहां तक है कि रामनिवास रावत की हार से खाली हुआ मंत्री पद जल्द ही गोपाल भार्गव को दिया जा सकता है.

करना पड़ सकता है संगठन चुनाव का इंतजार

हालांकि पार्टी सूत्रों की मानें तो असंतोष को पाटने के लिए पार्टी गंभीरता से मंथन कर रही है. नाराज नेताओं को भी संगठन चुनाव का इंतजार करने कहा गया है. उन्हें भरोसा दिलाया गया है कि कुछ नेताओं को पार्टी में और कुछ नेताओं को सरकार में शामिल किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details