हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में वन विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है. वन विभाग की टीम ने गुलदार की खाल के साथ वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार किया है. हरिद्वार के रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने इस मामले की जानकारी दी.
हरिद्वार के रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि वन विभाग की टीम को 27 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली थी. जिसके बाद उपप्रभाग्य वन अधिकारी हरिद्वार के निर्देश पर हरिद्वार और श्यामपुर रेंज की संयुक्त टीम ने इलाके में चेकिंग अभियान शुरू किया. इस दौरान वन विभाग की टीम की नजर चंडीचोक के पास नमामि गंगे घाट पर एक व्यक्ति पड़ी. टीम को वो व्यक्ति कुछ संदिग्ध लगा.
वन विभाग की टीम ने उक्त व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली तो, उसके पास मौजूद काले बैग में से गुलदार की खाल बरामद हुई. इसके बाद वन विभाग ने टीम ने आरोपी को हिरासत में लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जसपाल सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी ग्राम खलारी जिला उत्तरकाशी बताया. जिसके खिलाफ वन विभाग की टीम ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया और गिरफ्तार करते हुए आगे का कार्रवाई की.
वन विभाग के अनुसार आरोपी गुलदार की खाल किसी और राज्य से लेकर आया है. हालांकि टीम अभी मामले की जांच कर रही है. इसके अलावा टीम इसका भी पता लगाने में जुटी हुई है कि आरोपी गुलदार की ये खाल किसे बेचने जा रहा था और कहा से लाया था.
पढ़ें---