राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ब्लाइंड मर्डर की खौफनाक हिस्ट्री, अवैध संबंधों में बाधा बन रहा था पति, पत्नी ने प्रेमी का साथ मिलकर उतारा मौत के घाट - Blind Murder Case - BLIND MURDER CASE

दौसा में 2 महीने पहले हुए एक ब्लाइंड मर्डर की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

Blind Murder Case
Blind Murder Case (फोटो ईटीवी भारत दौसा)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 10, 2024, 1:09 PM IST

दौसा. जिले से गुजर रहे नेशनल हाईवे 21 पर स्थित रेटा के पास दो माह पहले एक युवक का शव मिलने के मामले में पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार मृतक की पत्नी का ट्रक चालक बाबूलाल मीना से अवैध संबंध थे. ऐसे में पत्नी ने ही अपने पति की हत्या करने का पूरा प्लान तैयार किया और अपने प्रेमी से ही पति की हत्या करवा दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से मजिस्ट्रेट ने आरोपी पत्नी को जेल भेज दिया. वहीं आरोपी प्रेमी को एक दिन के रिमांड पर सौंपा. ऐसे में रिमांड अवधि पूरी होने के बाद शनिवार को पुलिस आरोपी प्रेमी को कोर्ट में पेश करेगी. बता दें कि, जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 21 पर स्थित रेटा गांव के पास 20 मई को एक युवक का शव पड़ा हुआ था जिसका सिर कुचला हुआ था.

पुलिस ने माना हादसा :इस दौरान ग्रामीणों की सूचना के बाद सिकंदरा थाना पुलिस सहित मानपुर डिप्टी एसपी दीपक मीना भी मौके पर पहुंचे. जहां पुलिस को मृतक के शव के पास किसी वाहन के निशान मिले थे जिसके चलते पुलिस प्रथम दृष्टया इस मामले को एक सड़क हादसा मान रही थी. लेकिन मृतक के मोबाइल की सीडीआर और अन्य सबूत इकट्ठा करने पर युवक की हत्या का अंदेशा हुआ.

पढ़ें: ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, दोस्त ने इसलिए की थी हत्या - Disclosure of murder

प्रेमी के साथ रहना चाहती थी मृतक की पत्नी : मानपुर डीएसपी दीपक मीना ने बताया कि मृतक मुरारीलाल बैरवा निवासी जैलमपुर लवाण की पत्नी केशंता (30) और बाबूलाल मीना (27) पुत्र मुन्ना लाल मीना निवासी आलुदा के बीच पिछले काफी समय से अवैध संबंध थे. ऐसे में दोनों पति- पत्नी की तरह एक साथ रहना चाहते थे. लेकिन दोनों के अवैध संबंधों के बीच मुरारीलाल बाधक बन रहा था. ऐसे में आरोपी पत्नी और प्रेमी ने मुरारीलाल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.

पत्नी ने ट्रक चालक प्रेमी के साथ काम पर भेजा : इस दौरान पत्नी केशंता बैरवा ने अपने पति को प्रेमी ट्रक चालक बाबूलाल मीना के साथ ट्रक पर खलासी का काम करने के लिए भेज दिया था. डिप्टी एसपी दीपक मीना ने बताया कि 20 मई को वापसी के दौरान बाबूलाल ने मुरारीलाल को शराब पिलाई. जिससे मुरारी शराब के नशे में बेसुध हो गया इसी का फायदा उठाकर आरोपी प्रेमी ने मुरारीलाल के सिर पर ट्रक चढ़ा दिया जिससे मुरारीलाल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया. इस दौरान युवक की हत्या के बाद आरोपी प्रेमी ने पुलिस और परिजनों को गुमराह करने के लिए हत्या को हादसे का रूप दे दिया. लेकिन मानपुर डिप्टी एसपी दीपक मीना ने आरोपी पत्नी और प्रेमी के मसूंबो पर पानी फेर दिया. डिप्टी एसपी ने बताया कि हत्या के मामले में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details