हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पत्नी को पहले पिलाई शराब, फिर चाकू से कर डाला मर्डर, हरियाणा के गुरुग्राम में क़त्ल की ख़ौफ़नाक दास्तान - Wife murdered in Gurugram Haryana - WIFE MURDERED IN GURUGRAM HARYANA

Wife murdered after forcing her to drink liquor in Gurugram : क्या घरेलू नोंकझोंक में कोई अपनी पत्नी को ही चाकू से वार कर मौत के घाट उतार सकता है. जी हां हरियाणा के गुरुग्राम से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां मामूली नोंकझोंक के बीच एक पति ने पहले अपनी पत्नी को शराब पिलाई फिर उसे मौत के घाट उतार दिया.

Wife murdered after forcing her to drink liquor in Gurugram Haryana
हरियाणा के गुरुग्राम में पत्नी को शराब पिलाकर की हत्या (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 7, 2024, 10:55 PM IST

गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में शराबी पति ने पहले अपनी पत्नी को जबरन शराब पिलाई और फिर उसका बेरहमी से मर्डर कर डाला. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

पत्नी से मारपीट करता था पति :जानकारी के मुताबिक 6 जुलाई की रात को गुरुग्राम के सोहना के पहाड़ कॉलोनी में एक महिला की लाश मिली थी जिसको लेकर मृतका महिला के भाई ने एक लिखित शिकायत के जरिए पुलिस टीम को बतलाया था कि उसकी बहन राखी की शादी करीब 15 साल पहले पहाड़ कॉलोनी के रहने वाले अजय के साथ हुई थी. उनके 3 बच्चे भी हैं. शिकायत में उसने बताया कि उसकी बहन के साथ उसका जीजा अजय अकसर मारपीट करता रहता था. करीब 10 दिन पहले भी उसके जीजा ने उसकी बहन के साथ मारपीट की थी, हांलाकि बाद में दोनों के बीच समझौता हो गया था और पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी गई थी.

शराब पिलाई, फिर कर डाला मर्डर :मृतका के भाई के मुताबिक 6 जुलाई की रात 9.30 बजे उसकी बहन की बेटी ने फोन कर बतलाया कि पापा ने मम्मी को जान से मार दिया है. सूचना मिलते ही वो अपने परिवार के लोगों के साथ अपनी बहन के घर पहुंचा, जहां पर उसकी बहन मृत अवस्था में चारपाई पर पड़ी हुई मिली. बताया जा रहा है कि उसके जीजा और जीजा के भाई ने मिलकर पहले बहन की पिटाई की. फिर जबरदस्ती बहन को शराब पिलाई गई और फिर चाकू से वार करके हत्या कर दी गई. पुलिस ने शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर लिया है और आरोपी पति को भी अरेस्ट कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने पूछताछ के दौरान माना कि उसने विवाद के बाद पत्नी की पीठ पर चाकू से वार कर हत्या कर डाली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details