धौलपुर. जिले के राजाखेड़ा के मनियां थाना पुलिस ने 25 वर्षीय युवक की हत्या के प्रकरण का 48 घंटे में पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी सहित 3 आरपियों को गिरफ्तार किया है.
घरेलू सामान लेने निकला, लेकिन नहीं लौटा :थानाधिकारी नरेश शर्मा ने बताया कि 1 जुलाई को सुबह करीब 11:20 बजे मनियां थाना क्षेत्र के मैरिज गार्डन के सामने एक व्यक्ति की लाश पड़ी होने के बारे में सूचना मिली थी. मृतक की पहचान सुक्खन पुत्र जानकी प्रसाद निवासी उदई का पुरा थाना मनियां जिला धौलपुर के रूप में हुई. घटना को लेकर मृतक के पिता जानकी प्रसाद ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. मृतक के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दिनांक 30 जून 2024 को दोपहर 3 बजे बेटा घरेलू सामान लेने निकला था. काफी समय होने के बाद वह घर नहीं आया तो आसपास सभी जगह तलाश किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका, जिसके बाद अगले दिन उसका शव मिला था.