फतेहपुर :जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र में बीते 13 फरवरी को हुई हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. दरअसल पत्नी ने ही पति की हत्या बेटों के हाथों करवा दी. आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि पति प्रॉपर्टी बेचना चाहता था, जबकि पत्नी इसका विरोध कर रही थी. जब पति नहीं माना तो पत्नी ने साजिश रची और बेटों से उसकी हत्या करवा दी. पुलिस ने इस मामले में आरोप पत्नी, दो बेटों और कत्ल में इस्तेमाल की गई छूरी बरामद कर ली है.
बता दें कि 13 फरवरी को जहानाबाद थाना क्षेत्र के रोशनपुर गांव में एक व्यक्ति का खेत में शव मिला था, जिसके बाद हड़कंप मच गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस की छानबीन में शक की सूई घरवालों की तरफ घूमी. इसके बाद उन पर नजर रखी गई. जहानाबाद पुलिस, इंटेलिजेंस विंग एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम ने जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया.
पुलिस के मुताबकि हरिश्चंद्र (48) का अपनी पत्नी निर्मला देवी से प्रॉपर्टी को लेकर मनमुटाव चल रहा था. हरिश्चंद्र प्रॉपर्टी बेचना चाहता था लेकिन निर्मला इसका विरोध कर रही थी. निर्मला को डर था कि हरिश्चंद्र घर की संपत्ति बेच देगा इसलिए उसने पति की हत्या की साजिश रची. इसमें उसने अपने दो बेटों को शामिल किया. दोनों बेटे राजकुमार और शिवकुमार गुजरात के सूरत में काम करते थे. निर्मला के बुलाने पर दोनों घर लौटे. इसके बाद 13 फरवरी को नलकूप के लिए बनी झोपड़ी में छूरी से हरिश्चंद्र की हत्या करवा दी. फिर शव खेत में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ.