उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पति बेचना चाहता था प्रॉपर्टी, पत्नी ने बेटों के हाथों ही गर्दन पर चलवा दी छूरी - फतेहपुर हत्यारोपी पत्नी बेटे

फतेहपुर में पत्नी ने प्रॉपर्टी के लिए अपने पति की बेटों के हाथों ही हत्या करवा दी. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ि्
ि्

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 16, 2024, 6:57 PM IST

फतेहपुर में पत्नी ने प्रॉपर्टी के लिए अपने पति की बेटों के हाथों ही हत्या करवा दी.

फतेहपुर :जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र में बीते 13 फरवरी को हुई हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. दरअसल पत्नी ने ही पति की हत्या बेटों के हाथों करवा दी. आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि पति प्रॉपर्टी बेचना चाहता था, जबकि पत्नी इसका विरोध कर रही थी. जब पति नहीं माना तो पत्नी ने साजिश रची और बेटों से उसकी हत्या करवा दी. पुलिस ने इस मामले में आरोप पत्नी, दो बेटों और कत्ल में इस्तेमाल की गई छूरी बरामद कर ली है.

बता दें कि 13 फरवरी को जहानाबाद थाना क्षेत्र के रोशनपुर गांव में एक व्यक्ति का खेत में शव मिला था, जिसके बाद हड़कंप मच गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस की छानबीन में शक की सूई घरवालों की तरफ घूमी. इसके बाद उन पर नजर रखी गई. जहानाबाद पुलिस, इंटेलिजेंस विंग एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम ने जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया.

पुलिस के मुताबकि हरिश्चंद्र (48) का अपनी पत्नी निर्मला देवी से प्रॉपर्टी को लेकर मनमुटाव चल रहा था. हरिश्चंद्र प्रॉपर्टी बेचना चाहता था लेकिन निर्मला इसका विरोध कर रही थी. निर्मला को डर था कि हरिश्चंद्र घर की संपत्ति बेच देगा इसलिए उसने पति की हत्या की साजिश रची. इसमें उसने अपने दो बेटों को शामिल किया. दोनों बेटे राजकुमार और शिवकुमार गुजरात के सूरत में काम करते थे. निर्मला के बुलाने पर दोनों घर लौटे. इसके बाद 13 फरवरी को नलकूप के लिए बनी झोपड़ी में छूरी से हरिश्चंद्र की हत्या करवा दी. फिर शव खेत में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ.

पुलिस ने मौके से हत्या में इस्तेमाल छूरी के साथ-साथ मोबाइल फोन और अभियुक्तों के खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं. एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि पुलिस ने दो दिन में खुलासा करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. आलाकत्ल भी बरामद किया है. पुलिस ने हर पहलू की बहुत ही गहनता से जांच की है.

यह भी पढ़ें : फतेहपुर में दर्दनाक हादसा; ट्रक में फंसकर दूर तक घिसटती चली गई बाइक, मौके पर ही तीन युवकों की मौत

यह भी पढ़ें : रेप से आहत युवती ने कर ली थी आत्महत्या, पुलिस ने नहीं की सुनवाई, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा

ABOUT THE AUTHOR

...view details