पत्नी से खाना मांगना पति को पड़ा भारी, दांतों से काट दिया गुप्तांग, पत्नी पर एफआईआर दर्ज - Balod Crime News
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक पत्नी ने गुस्से में अपने पति के गुप्तांग को काट दिया है. पीड़ित पति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है. बालोद पुलिस घटना की जांच और आगे की कार्रवाई में जुटी है.
छत्तीसगढ़ के बालोद में पत्नी की पति पर बेरहमी (ETV BHARAT)
बालोद: जिले में डौंडीलोहारा के संजारी चौकी क्षेत्र से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने सामान्य बात पर गुस्से में अपने पति के गुप्तांग को काट दिया. पीड़ित पति लहू लुहान हालत में थाने पहुंचा, जहां उसने लिखित शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित की शिकायत के आधार पर पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
खाना मांगने पर हुआ विवाद: संजारी चौकी प्रभारी अरविंद साहू ने बताया, "ग्राम खेरथा बाजार का रहने वाला पुनीत राम सिन्हा (34 साल) मजदूरी का काम करता है. दोपहर को वह घर में था. उसने सो रही अपनी पत्नी सरिता बाई से खाना मांगा, तो पत्नी ने गुस्से में खुद निकाल कर खाना खाने के लिए कह दिया. जिस बात पर पति और पत्नी के बीच विवाद बढ़ा गया. पत्नी ने पति को खूब गालियां देनी शुरू कर दी. विवाद के दौरान पत्नी ने पति के गुप्तांग को दांतों से काट दिया, जिससे पति लहू लुहान हो गया."
"संजारी चौकी अंतर्गत ग्राम खेरथा है, वहां पर पुनीत राम और उसकी पत्नी के बीच घरेलू बात को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद आपस में मारपीट हुआ है, उसकी पत्नी ने उसे दांतों से कांट लिया है. पुलिस ने उसके पति की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है. घटना की जांच की जा रही है." - अशोक कुमार जोशी, एएसपी, बालोद
गुप्तांग काटकर भाग गई पत्नी: पति के गुप्तांग को काटने के बाद पत्नी मौके से भाग गई. इस घटना की सूचना पीड़ित पति ने दी. वह लहू लुहान हालत में थाने पहुंचा, जहां उसने लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ डौंडी लोहारा थाने में धारा 294, 506, 323 के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने दोनों को बयान दर्ज कराने के लिए थाने बुलाया है.
थाने नहीं आए दंपत्ति, पुलिस ने टीम भेजा घर: पुलिस थाने में केस दर्ज होने के बाद दोनों पक्षों को आज बुधवार को थाने बुलाया था, लेकिन दोनों थाने नहीं पहुंचे. घटना की गंभीरता को देखते हुए उन्हें लाने के लिए पुलिस ने टीम भेजा. दोनों का बयान दर्ज की जाएगी. उसके बाद जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है. आगे देखना होगा कि इस केस में पुलिस किस तरह कार्रवाई करती है.