उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आपत्तिजनक हालत में पत्नी ने दूसरी महिला के साथ सीओ को पकड़ा, जमकर काटा बवाल, डीजीपी के पास पहुंचा मामला - CO caught in objectionable condition - CO CAUGHT IN OBJECTIONABLE CONDITION

लखनऊ में सरकारी आवास में महिला के साथ सीओ पकड़ा गए, पत्नी ने ही रंगेहाथ पकड़ा और हंगामा खड़ा कर दिया. गुस्साए पत्नी ने मामले की शिकायत एसपी ने कर दी. और अब मामला डीजीपी मुख्यालत तक पहुंच गया है

बेवफा पति की डीजीपी से शिकायत
बेवफा पति की डीजीपी से शिकायत (PHOTO Credits ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 7, 2024, 3:12 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बस्ती रेंज में तैनात एक डिप्टी एसपी अपने सरकारी आवास में किसी महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में थे. तभी उनकी पत्नी वहां आ धमकी और उन्हें महिला के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया. उसके बाद तो मौके पर हंगामा खड़ा हो गया. डिप्टी एसपी की पत्नी ने जमकर बवाल काटा. और जिले के पुलिस कप्तान के पास जाकर पति की लिखित में शिकायत कर दी. एसपी की ओर से कराए गए जांच में डिप्टी एसपी दोषी पाए गए. जिसके बाद जांच रिपोर्ट डीजीपी मुख्यालय भेज दी गई. हालांकि डिप्टी एसपी पर विभागीय कार्रवाई की जाय या ना इसको लेकर मुख्यालय पेशोपेश में है.

दरअसल, सूत्रों के मुताबिक, बस्ती रेंज में एक क्षेत्राधिकारी की पत्नी ने अपने पति की कारगुजारियों की शिकायत जिले के एसपी से कर दी. अपने दिए लिखित शिकायत में एक्शन लेने की डिमांड कर दी. पत्नी की नाराजगी देख पुलिस कप्तान ने एडिशनल एसपी को डिप्टी एसपी के खिलाफ जांच करने के निर्देश दिए.

एडिशनल एसपी ने डिप्टी एसपी की पत्नी की शिकायत को सही माना और जांच में डिप्टी एसपी को दोषी माना, जिसके बाद पुलिस कप्तान को रिपोर्ट सौंप दी गई है. अब एसपी ने यह रिपोर्ट डीजीपी मुख्यालय को भेज दी है. डीजीपी मुख्यालय अब इसको लेकर कशमकश में है कि, दोषी क्षत्राधिकारी रिटायर होने वाले हैं, ऐसे में यदि उन पर विभागीय कार्रवाई की जाती है तो उसका असर उनके रिटायरमेंट होने के बाद के जीवन पर पड़ेगा. लिहाजा अफसर निर्णय लेने में संकोच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:पति ने पत्नी पर लगाए देह व्यापार गिरोह में शामिल होने के आरोप, साक्ष्य भी दिए, हाईकोर्ट ने दिए फोरेंसिक जांच के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details