गोड्डा: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के जारी होते ही उन अटकलों पर विराम लग गया, जिसमें ये कहा जा रहा था कि इस बार बीजेपी गोड्डा सीट से सांसद निशिकांत दुबे का टिकट काट सकती है. गोड्डा लोकसभा सीट से निशिकांत दुबे ही बीजेपी के उम्मीदवार होंगे. बीजेपी ने चौथी बार उनपर भरोसा जताया है. लेकिन बीजेपी का उम्मीदवार घोषित होने के बाद अब ये सवाल उठने लगा है कि महागठबंधन की ओर से कौन उम्मीदवार होगा, जो निशिकांत दुबे को टक्कर देगा.
गौरतलब है कि ऐसी अटकलें थीं कि तीन बार के सांसद निशिकांत दुबे का टिकट इस बार कट सकता है या उनका निर्वाचन क्षेत्र बदला जा सकता है. लेकिन बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होते ही इन अटकलों पर विराम लग गया.
10 लाख वोट पाने का दावा
पिछले दिनों इस मुद्दे पर निशिकांत दुबे ने कहा था कि पार्टी ने एक सामान्य कार्यकर्ता पर तीन बार भरोसा कर उन्हें टिकट दिया है. आगे भी पार्टी जो फैसला करेगी वह उन्हें स्वीकार्य होगा. उन्होंने यह भी दावा किया था कि 2009 में जब वह पहली बार चुनाव लड़ने के लिए गोड्डा आये थे, तो गोड्डा से देवघर तक का रास्ता भी नहीं पता था. उन्हें 1 लाख 80 हजार वोट मिले थे. 2014 में उन्हें 3 लाख 60 हजार वोट मिले थे और 2019 में उन्हें 6 लाख 40 हजार वोट मिले. इस बार उन्हें 10 लाख वोट मिलेंगे. इस बार वोटों की संख्या करीब 19 लाख 80 हजार है.
अब सवाल यह है कि इंडी अलायंस की ओर से गोड्डा से उम्मीदवार कौन होगा? जिन दो नामों पर चर्चा हो रही है उनमें प्रदीप यादव और दीपिका पांडे सिंह का नाम प्रमुख है. माना जा रहा है कि महागठबंधन की ओर से गोड्डा सीट कांग्रेस के खाते में जाएगी. इसी कारण कांग्रेस से टिकट पाने के लिए इन दोनों विधायकों का नाम आगे चल रहा है.