रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 बेहद करीब है लिहाजा अब नेताओं के बयानों में तल्खी आ गई है. भाजपा द्वारा शनिवार पांच अक्टूबर को अपने घोषणा पत्र में हर महीने महिलाओं को 2100 रुपये देने वाली "गोगो दीदी योजना" की घोषणा और इसके लिए फार्म भरवाने के मामले में खूब राजनीति हो रही है.
बीजेपी ने सीएम के बयान पर किया पलटवार
वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कल जमशेदपुर में दिए गए बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. दरअसल, सीएम हेमंत सोरेन ने कल जमशेदपुर में कहा था कि भाजपा द्वारा भरवाया जा रहा फार्म फर्जी है. सीएम के बयान के जवाब में आज राज्यसभा सांसद और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हेमंत सोरेन को ही फर्जी मुख्यमंत्री करार दिया है.
क्या कहा राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने
झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि फर्जी सरकार के फर्जी मुख्यमंत्री को फर्जी काम की वजह से जेल तक जाने वाले हेमंत सोरेन को सबकुछ फर्जी ही दिखेगा. दीपक प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री भाजपा की गोगो दीदी योजना के लिए भरवाए जा रहे फार्म को फर्जी बताने का प्रयास नहीं करें, क्योंकि राज्य की जनता झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाली सरकार के चेहरे को, हेमंत सोरेन के चेहरे को जानती है.
साथ ही आपके परिवारवाद और भ्रष्टाचार के चेहरे को भी जानती है. भाजपा नेता ने कहा कि राज्य की जनता खनिज लूट, शराब घोटाले, मनरेगा घोटाले सब कुछ जानती है, इसलिए मुख्यमंत्री राज्य की जनता को बरगलाने की कोशिश न करें. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में घपले-घोटाले से राज्य को कंगाल बनाने, टेंडर घोटाला का जिक्र करते हुए कहा कि फर्जी सरकार को यहां की जनता आनेवाले दिनों में विधानसभा चुनाव में वोट से सत्ता से बाहर करेगी.
फर्जीवाड़े से भाजपा नेताओं को विशेष प्रेम-झामुमो
जमशेदपुर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान का समर्थन करते हुए झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को भ्रष्टाचार और फर्जी काम से विशेष प्रेम है. मनोज पांडेय ने कहा कि कई लोग इनके नेताओं के शैक्षणिक सर्टिफिकेट को फर्जी बताते हैं. मनोज पांडेय ने कहा कि फर्जी करने वाले भाजपा के नेताओं को सरकार के जनकल्याणकारी कार्य भी फर्जी ही दिखेंगे, लेकिन भाजपा के नेताओं को समझ लेना चाहिए कि अब झारखंडी लोगों को बोका नहीं बनाया जा सकता है.