रायपुर/ दुर्ग: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में युवा नेताओं की ब्रिगेड में देवेंद्र यादव का नाम आता है. वे मौजूदा समय में भिलाई से कांग्रेस के विधायक हैं. देवेंद्र यादव को पूर्व सीएम भूपेश बघेल का करीबी माना जाता है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस में युवा और तेज तर्रार नेताओं में उनकी गिनती होती है. जब कांग्रेस की सत्ता छत्तीसगढ़ में थी तो उस दौरान देवेंद्र यादव रसूखदार नेताओं में गिने जाते रहे हैं. दुर्ग से लेकर रायपुर तक देवेंद्र यादव को जमीनी स्तर से जुड़ा नेता माना जाता है. भूपेश बघेल के साथ साथ देवेंद्र यादव पीसीसी चीफ दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष के भी करीबी माने जाते हैं.
बलौदाबाजार में आगजनी का आरोप: 10 जून 2024 को बलौदाबाजार में हुई आगजनी को लेकर पुलिस देवेंद्र यादव से पूछताछ कर रही है. लगातार तीन समन भेजने के बाद पुलिस ने उन्हें शनिवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया. बलौदाबाजार के एसपी विजय अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि बलौदाबाजार आगजनी केस में उनकी गिरफ्तारी हुई है उसके बाद उन्हें जिले की स्थानीय अदालत में पेश किया. कोर्ट ने उन्हें 20 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
छत्तीसगढ़ कोल लेवी स्कैम: देवेंद्र यादव का नाम छत्तीसगढ़ में कथित कोयला लेवी घोटाले में भी आया है. देवेंद्र यादव से इस केस में ईडी ने कई बार पूछताछ की है. उसके बाद देवेंद्र यादव हाईकोर्ट में गए थे जहां से भी उन्हें राहत नहीं मिली. इसमें मार्च 2024 महीने में देवेंद्र यादव की जमानत याचिका खारिज भी हो चुकी है. कोल स्कैम में कार्रवाई पर देवेंद्र यादव ने मोदी सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है.
एमएमएस कांड के आरोपों में फंसे हैं देवेंद्र यादव: नवंबर 2023 में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव का नाम एक एमएमएस से जुड़ा था. देवेंद्र यादव ने इस वीडियो को बीजेपी की साजिश बताया था. देवेंद्र यादव का कहना था कि एआई के जमाने में इस तरह का वीडियो बनाना आसान है. यह मेरी छवि को खराब करने के लिए बीजेपी की तरफ से कई गई साजिश है.
बलौदाबाजार मामले में कार्रवाई मेरे खिलाफ साजिश: देवेंद्र यादव ने बलौदाबाजार केस में गिरफ्तारी को बीजेपी सरकार की साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि"राज्य सरकार बलौदाबाजार आगजनी मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को फंसाने की कोशिश कर रही है. सरकार ने सतनामी समुदाय के युवाओं और निर्दोष लोगों के लिए आवाज उठाने पर मेरे खिलाफ कार्रवाई की है. मैं सरकार से नहीं डरता और मैं कानूनी लड़ाई लड़ूंगा"