छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कौन हैं देवेंद्र यादव, जानिए उनके ऊपर चल रहे कितने केस ? - Devendra Yadav facing many cases - DEVENDRA YADAV FACING MANY CASES

कांग्रेस के युवा विधायक देवेंद्र यादव का छत्तीसगढ़ की राजनीति में अच्छा खासा रसूख रहा है. वह छात्र राजनीति से प्रदेश की राजनीति में आए और विधायक तक का सफर तय किया. साल 2023 के विधानसभा चुनाव में देवेंद्र यादव ने बीजेपी के दिग्गज नेता प्रेम प्रकाश पांडेय को पटखनी दी. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बिलासपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा. कथित कोल लेवी स्कैम के अलावा देवेंद्र यादव अब बलौदाबाजार आगजनी केस में कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे हैं.

DEVENDRA YADAV FACING MANY CASES
देवेंद्र यादव की प्रोफाइल (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 18, 2024, 4:57 PM IST

Updated : Aug 18, 2024, 6:23 PM IST

रायपुर/ दुर्ग: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में युवा नेताओं की ब्रिगेड में देवेंद्र यादव का नाम आता है. वे मौजूदा समय में भिलाई से कांग्रेस के विधायक हैं. देवेंद्र यादव को पूर्व सीएम भूपेश बघेल का करीबी माना जाता है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस में युवा और तेज तर्रार नेताओं में उनकी गिनती होती है. जब कांग्रेस की सत्ता छत्तीसगढ़ में थी तो उस दौरान देवेंद्र यादव रसूखदार नेताओं में गिने जाते रहे हैं. दुर्ग से लेकर रायपुर तक देवेंद्र यादव को जमीनी स्तर से जुड़ा नेता माना जाता है. भूपेश बघेल के साथ साथ देवेंद्र यादव पीसीसी चीफ दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष के भी करीबी माने जाते हैं.

बलौदाबाजार में आगजनी का आरोप: 10 जून 2024 को बलौदाबाजार में हुई आगजनी को लेकर पुलिस देवेंद्र यादव से पूछताछ कर रही है. लगातार तीन समन भेजने के बाद पुलिस ने उन्हें शनिवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया. बलौदाबाजार के एसपी विजय अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि बलौदाबाजार आगजनी केस में उनकी गिरफ्तारी हुई है उसके बाद उन्हें जिले की स्थानीय अदालत में पेश किया. कोर्ट ने उन्हें 20 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

छत्तीसगढ़ कोल लेवी स्कैम: देवेंद्र यादव का नाम छत्तीसगढ़ में कथित कोयला लेवी घोटाले में भी आया है. देवेंद्र यादव से इस केस में ईडी ने कई बार पूछताछ की है. उसके बाद देवेंद्र यादव हाईकोर्ट में गए थे जहां से भी उन्हें राहत नहीं मिली. इसमें मार्च 2024 महीने में देवेंद्र यादव की जमानत याचिका खारिज भी हो चुकी है. कोल स्कैम में कार्रवाई पर देवेंद्र यादव ने मोदी सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है.

एमएमएस कांड के आरोपों में फंसे हैं देवेंद्र यादव: नवंबर 2023 में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव का नाम एक एमएमएस से जुड़ा था. देवेंद्र यादव ने इस वीडियो को बीजेपी की साजिश बताया था. देवेंद्र यादव का कहना था कि एआई के जमाने में इस तरह का वीडियो बनाना आसान है. यह मेरी छवि को खराब करने के लिए बीजेपी की तरफ से कई गई साजिश है.

बलौदाबाजार मामले में कार्रवाई मेरे खिलाफ साजिश: देवेंद्र यादव ने बलौदाबाजार केस में गिरफ्तारी को बीजेपी सरकार की साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि"राज्य सरकार बलौदाबाजार आगजनी मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को फंसाने की कोशिश कर रही है. सरकार ने सतनामी समुदाय के युवाओं और निर्दोष लोगों के लिए आवाज उठाने पर मेरे खिलाफ कार्रवाई की है. मैं सरकार से नहीं डरता और मैं कानूनी लड़ाई लड़ूंगा"

कांग्रेस का बीजेपी सरकार पर आरोप: देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के मामले में कांग्रेस ने साय सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है. देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को बघेल ने राजनीतिक द्वेष से की गई कार्रवाई कहा है.

"पूरी घटना में सरकार और पुलिस की भूमिका संदिग्ध है. घटना में भाजपा के पूर्व विधायक सनम जांगड़े की कथित भूमिका सामने आने के बावजूद भाजपा के किसी भी सदस्य से न तो पूछताछ की गई और न ही उसे गिरफ्तार किया गया.सतनामी समुदाय के एक प्रदर्शन के वीडियो में यादव न तो मंच पर चढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं और न ही वहां लंबे समय तक इंतजार करते हुए. देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पूरी तरह से राजनीतिक द्वेष के कारण की गई है. हम इसका विरोध करते हैं": भूपेश बघेल, पूर्व सीएम

एक नजर देवेंद्र यादव के सियासी सफर पर: देवेंद्र यादव की छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अहम नेताओं में गिनती होती है. वह विधानसभा चुनाव लड़कर भिलाई से विधायक बने हैं. साल 2024 में बिलासपुर लोकसभा सीट से उन्होंने लोकसभा का चुनाव लड़ा था. इस सीट पर बीजेपी के तोखन साहू ने उन्हें पटखनी दी थी.

देवेंद्र यादव के पॉलिटिकल करियर पर नजर (ETV BHARAT)

कौन हैं देवेंद्र यादव ?

  • देवेंद्र यादव भिलाई से कांग्रेस के विधायक हैं
  • लगातार दूसरी बार देवेंद्र यादव ने विधानसभा चुनाव जीता
  • बीजेपी के बड़े नेता प्रेम प्रकाश पांडेय को हराया
  • राजीव युवा मितान क्लब योजना से भी वह जुड़े रहे
  • साल 2009-11 तक दुर्ग NSUI के अध्यक्ष रहे
  • साल 2011 में वह NSUI के प्रदेश निर्वाचन अधिकारी बने
  • साल 2011-14 तक NSUI के राज्य सचिव बने
  • साल 2016 में वह भिलाई नगर पालिका निगम के महापौर बने

देवेंद्र यादव ने छात्र राजनीति से प्रदेश की पॉलिटिक्स में धूम मचाई है. दुर्ग भिलाई के साथ साथ छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में उनकी पहचान एक युवा नेता के तौर पर है.

सोर्स: पीटीआई इनपुट

''विधायक देवेंद्र यादव छोटे मोटे आदमी नहीं हैं, पुलिस ने सोच समझकर एक्शन लिया''

देवेंद्र की गिरफ्तारी पर बोले गृहमंत्री, कहा- "पुलिस ने कई बार बुलाया, नहीं गए और अब संविधान बचाने की बात करते हैं"

विधायक देवेंद्र यादव को भेजा रायपुर सेंट्रल जेल, महंत बोले - "ये समाज को लड़ाने की साजिश है"

Last Updated : Aug 18, 2024, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details