उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी बोले- सपा और कांग्रेस में तलाक, खटाखट बोलने वाले हो जाएंगे सफाचट - UP BY ELECTION 2024

मीरापुर उपचुनाव को लेकर महर्षि सुखदेव इंटर कॉलेज में एनडीए की रैली

Etv Bharat
योगी और जयंत की संयुक्त सभा (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 8, 2024, 4:25 PM IST

Updated : Nov 8, 2024, 10:50 PM IST

मुजफ्फरनगर/मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के 9 सीटों पर चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच रहा है. रोज नेताओं के बयान से सियासी पारा चढ़ा हुआ है. 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं भाजपा की कमान खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभाल रखा है. लगातार उनकी चुनावी सभाएं हो रही है. शुक्रवार को भी सीएम योगी ने मुजफ्फरनगर के मोरना में एक चुनावी सभा को संबोधित किया वहीं दूसरी सभा उनकी मुरादाबाद के भधासना महर्षि दयानंद सरस्वती लॉ कॉलेज मैदान में हुई.

योगी ने जयंत के साथ चुनावी मंच किया साझा

पश्चिमी यूपी में गंगा स्नान का मुद्दा आस्था से ज्यादा सियासत का मुद्दा बनते जा रहा है. मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के लिए सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी मोरना पहुंचे. जहां के महर्षि सुखदेव इंटर कॉलेज में दोनो नेताओं ने एक जनसभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए योगी अदित्यनाथ ने पिछली सपा सरकार के दौरान खराब कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए कहा कि, जहां दिखे सपाई वहां बिटिया घबराई और बोले कि उस समय एक नारा चलाता था कि जिस गाड़ी पर सपा का झंडा समझो वैसा है कोई.., याद करिए जब सपा सरकार के मुखिया दंगाइयों को आवास में बुलाकर सम्मानित करते थे और हथियारों का जखीरा बरामद हुआ था. आज कोई भी बेटी और बहनों की इज्जत के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता सबको पता है क्या सजा मिलेगी.

वहीं सीएम योगी ने गंगा स्नान का मुद्दा उठाते हुए कहा कि, मेरठ, मुजफ्फरनगर और आसपास की जनता गंगा स्नान के लिए जाती है और वहां विश्राम करती है और हम निर्वाचन आयोग का धन्यवाद करते हैं कि, उन्होंने गंगा स्नान का सम्मान किया है. लेकिन समाजवादी पार्टी ऐसा नहीं चाहती थी. इसीलिए जनता को गुमराह किया, लेकिन उनको क्या मिला.

योगी ने आगे कहा कि, समाजवादी समाज को बांटकर पूरी ताकत लगा रही थी. मेरठ से दिल्ली की दूरी भी रैपिड द्वारा तय कर ली गई है बहुत जल्द मुजफ्फरनगर तक भी पूरी होगी. किसान को 7 वर्ष में 2.53 हजार किसानों को भुगतान कराया गया है, वहीं उन्होंने खिलाड़ियों के लिए कहा कि, देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाता है, हमें गुंडे और दंगाई नहीं चाहिए. किसान का सम्मान करने वाले लोग चाहिए.

वहीं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, पहले की सरकारों के दौरान स्कूलों की हालत खराब थी. आज की तारीख में हालात अच्छे हुए हैं. खेल में युवाओं की प्रतिभावी दिखाई देती है, बता दें कि मेरा पूर्व विधानसभा क्षेत्र में लगभग 230,00 मतदाता है और सभी चुनावी पार्टियों वोटर को निभाने के लिए अपनी और आकर्षित करने के लिए आए दिन जनसभाएं कर रही हैं.

सपा-कांग्रेस में तलाक जल्द

मुरादाबाद:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपचुनाव में कमल खिलाने के लिए शुक्रवार को प्रदेश के तूफानी दौरे पर निकले. मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा भी एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. सीएम योगी ने भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह के लिए वोट करने की अपील की. भधासना एयरपोर्ट के पास महर्षि दयानंद सरस्वती लॉ कॉलेज आयोजित रैली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि, निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव की तारीख बदलने से परेशानी केवल समाजवादी पार्टी को है. हर अच्छे कार्य के लिए परेशान होते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, सपा कांग्रेस में तलाक हो रहा है. हरियाणा में कांग्रेस ने कहा औकात में रहो, महाराष्ट्र में भी कांग्रेस ने क्या किया सब देख रहे हैं. यूपी में सपा ने कांग्रेस को ठंठंन थमा दिया, दोनों में ठनी हुई है. कुन्दरकी चुनाव महत्वपूर्ण चुनाव है. नो कर्फ्यू नो दंगा उत्तर प्रदेश में है सब चंगा. यूपी में दीपावली मनाई जाएगी तो ईद और क्रिसमस भी शांति से मनाया जाएगा.

सीएम योगी ने सपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि, जिस गाड़ी में सपा का झंडा उसमें होगा पूर्व गुंडा, जहां दिखाई दे सपाई वहां बिटिया घबराई. कन्नौज में कैसे समाजवादी पार्टी के नेताओं ने बेटी के साथ व्यवहार किया था. माफियाओं का साथ सपा की पहचान बन गयी है. हमारी मान्यता रही है, हमारी बेटी सबकी बेटी, गांव की बेटी, सबकी बेटी. इनकी आईटी सेल की भाषा शैली देखिए.

यह भी पढ़ें :यूपी में कल छुट्टी नहीं, सरकारी दफ्तर खुलेंगे, 1 नवंबर की छुट्टी के बदले होगा काम; योगी सरकार की शर्त का पालन करेंगे कर्मचारी

Last Updated : Nov 8, 2024, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details