WhatsApp AI New Feature edit image: सोशल मीडिया पर भी जेनरेटिव AI में अपार संभावनाएं हैं. इसकी मदद से यूजर्स बस एक मैसेज भेजकर अपनी क्रिएटिविटी और प्रोडक्टिविटी बढ़ा सकते हैं और अपना मनोरंजन कर सकते हैं. व्हाट्स एप AI में एड किए गए फीचर्स यूजर्स का काम आसान बना रहे हैं. इससे उनका समय भी बच रहा है और उन्हें नई तकनीक से वाकिफ होने का मौका भी मिल रहा है. मेटा AI का चैटबॉट Llama3 आपके कई काम चुटकियों में कर सकता है जैसे साथ ग्रुप चैट में मदद, आपके सवालों के जवाब दे सकता है.
मेटा की ओर से जानकारी दी गई है कि अब AI फीचर आपको फोटो शेयर करने में मदद करेगा. AI के इस नए फीचर पर काम किया जा रहा है. इस फीचर को व्हाट्सएप के Beta वर्जन पर इसका टेस्ट पूरा होने के बाद इसे एंड्रायड वर्जन पर एड किया जा सकता है. टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे इस फीचर के एड होने पर आपको व्हाट्स एप पर नया चैट आईकन नजर आएगा और इससे यूजर्स Meta AI की ओर से जेनरेटेड फोटो को डायरेक्ट शेयर कर पाएंगे.
फोटो से संबंधित मांग सकते हैं जानकारी
अभी तक मेटा का AI सिर्फ टैक्सट चैट का ही रिप्लाई करता है, लेकिन नए अपडेट में ये बात सामने आई है कि Meta AI आपके कहने पर फोटो पर रिप्लाई भी कर सकता है. यूजर्स कोई भी फोटो Meta AI को भेज सकते हैं और उससे संबंधित जानकारी मांग सकते हैं. साथ ही किसी भी फोटो को एडिट करने लिए भी कह सकते हैं. बता दें कि आप अपनी WhatsApp पर Meta AI के जरिए फोटो जेनरेट भी कर सकते हैं. WhatsApp आपके प्रॉम्प्ट के आधार पर आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से AI फोटो जेनरेट करता है. इसके लिए Meta की सर्विस का इस्तेमाल किया जाता है.
AI फ़ोटो ऐसे जेनरेट करें
- मैसेज बॉक्स में @METAAI टाइप करें, इसके बाद /imagine पर क्लिक करें.
- मैसेज बॉक्स में अपना टेक्स्ट प्रॉम्प्ट टाइप करें.
- send बटन दबाएं.
- जेनरेट की गई फोटो आपको चैट में दिखेगी