नई दिल्ली/नोएडा:स्क्रैप माफिया रवि काना और उसकी महिला मैनेजर काजल झा बैंकॉक में किस मामले में गिरफ्तार हुए यह जानकारी अभी तक नोएडा पुलिस को नहीं मिली है. नोएडा पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, अगर रवि काना ने बैंकॉक में कोई अपराध किया है तो वहां की अदालत उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी. नोएडा पुलिस इंटरपोल के माध्यम से बैंकॉक पुलिस से संपर्क कर, उसके खिलाफ यहां दर्ज मुकदमे की जानकारी देगी तथा इंटरपोल की मदद से पुलिस के सक्षम अधिकारी वहां जाकर उसको अपनी हिरासत में लेंगे. उसके बाद उसे भारत लाया जाएगा.
रवि काना की बैंकॉक में गिरफ्तारी की सूचना उसके अधिवक्ता ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में दी थी, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक सूचना नोएडा पुलिस को नहीं मिली है. इस बात को लेकर चर्चा है कि कुछ लोग रवि काना की सहायता करने के उद्देश्य से उसकी गिरफ्तारी की अफवाह भारत में फैला रहे हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब तक इंटरपोल की ओर से औपचारिक रूप से दोनों की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं दी गई है.