संभल : जिले में कार्तिकेय महादेव मंदिर के ताले खुलवाने के बाद अब जगह-जगह तीर्थ और कूप मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. संभल के क्षेमनाथ मंदिर तीर्थ पर खोदाई के दौरान एक और प्राचीन कूप मिलने का दावा किया गया है. इस तीर्थ स्थल पर करीब 10 फीट की खोदाई करने के बाद कूप से पानी निकलने की भी बात कही गई है.
बता दें कि इस समय संभल सुर्खियों में है. कार्तिकेय महादेव मंदिर के ताले 46 साल बाद खुले तो यहां कई जगह प्राचीन तीर्थ स्थल और कूपों के निकलने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसके बाद जिला प्रशासन ने भारतीय पुरातत्व विभाग को पत्र लिखकर कार्बन डेटिंग की मांग की. डीएम के अनुरोध पर भारतीय पुरातत्व विभाग की टीम दो दिन तक संभल में रही और यहां पंच तीर्थ स्थल तथा 19 कूपों का सर्वे किया. सर्वे करने के बाद टीम संभल से रवाना हो गई. इस बीच संभल के चंदौसी में बांके बिहारी मंदिर और बावड़ी खोदाई में मिले. हालांकि, चंदौसी में बावड़ी की खोदाई अभी जारी है. बावड़ी में चार पुरानी सुरंगें भी मिली हैं.