लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों अधिकतम न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है, जिससे फरवरी के प्रथम सप्ताह से ही गर्मी का एहसास शुरू हो गया है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आज यानी सोमवार से मौसम में हल्का परिवर्तन हो सकता है. मौसम विज्ञान विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 21 जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.
वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. बादलों की आवाजाही हो सकती है. हल्की बारिश होने के कारण प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी. वहीं न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा.
यूपी के 21 जिलों में हो सकती है बारिश:सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, सहारनपुर, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, हाथरस, एटा कासगंज, फिरोजाबाद, आगरा तथा उनके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.
लखनऊ का मौसम:लखनऊ में रविवार को सुबह-शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहा. दिन में आसमान साफ रहा, तेज धूप निकली. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है.