उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में आज से बदलेगा मौसम; 21 जिलों में बारिश का अलर्ट, 2 से 3 डिग्री गिरेगा तापमान - UP WEATHER NEWS

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से परिवर्तन हो सकता है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. बादलों की आवाजाही हो सकती है.

Etv Bharat
यूपी में आज से बदलेगा मौसम, होगी बारिश. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 3, 2025, 12:05 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों अधिकतम न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है, जिससे फरवरी के प्रथम सप्ताह से ही गर्मी का एहसास शुरू हो गया है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आज यानी सोमवार से मौसम में हल्का परिवर्तन हो सकता है. मौसम विज्ञान विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 21 जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.

वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. बादलों की आवाजाही हो सकती है. हल्की बारिश होने के कारण प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी. वहीं न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा.

यूपी के 21 जिलों में हो सकती है बारिश:सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, सहारनपुर, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, हाथरस, एटा कासगंज, फिरोजाबाद, आगरा तथा उनके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.

लखनऊ का मौसम:लखनऊ में रविवार को सुबह-शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहा. दिन में आसमान साफ रहा, तेज धूप निकली. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है.

लखनऊ में आज का मौसम:मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को लखनऊ में सुबह-शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा और तेज धूप खिलेगी. अधिकतम 29 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

अयोध्या रहा सबसे ठंडा जिला:रविवार को उत्तर प्रदेश का अयोध्या सबसे ठंडा जिला रहा, जहां पर न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य वही सबसे अधिक अधिकतम तापमान प्रयागराज जिले में 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से लगभग 7 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःजनवरी के मौसम ने कराया गर्मी का अहसास, बारिश से होगी फरवरी की शुरुआत, 27 जिलों में छाएगा घना कोहरा, लौटेगी ठंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details