नई दिल्ली: उत्तर भारत में लगातार बदल रहे मौसम के बीच दिल्ली में अब सुबह और रात के समय ठंड का अहसास बढ़ने लगा है. लोगों के घरों में एसी व कूलर भी बंद होने लगे हैं. आसमान साफ रहने से न्यूनतम तापमान में लगातार कमी आ रही है. इसी क्रम में मंगलवार को दिल्ली में इस सीजन की सबसे ठंडी सुबह रही. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में दिन के तापमान में भी गिरावट आएगी. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 34.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।. दिल्ली के रिज में न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया.
तापमान में गिरावट दर्ज: वहीं पहाड़ों में हल्की बर्फबारी की शुरूआत हो चुकी है. इसका असर दिल्ली एनसीआर में भी देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहने की संभावना है. आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. जबकि 17 अक्तूबर से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होने लगेगी. अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16-17 डिग्री के बीच बना रहेगा. कहा जा रहा है कि 25 अक्तूबर के बाद से सुबह-शाम में अच्छी खासी सर्दी का अहसास होने लग जाएगा. इसके साथ ही सर्दी बढ़ने लग जाएगी. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल अक्टूबर में सबसे कम तापमान 22 अक्टूबर को 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
दिल्ली में खराब होती वायु गुणवत्ता:केंद्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 212 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 204, गुरुग्राम 186, गाजियाबाद में 184, ग्रेटर नोएडा में 170 और नोएडा में 151 अंक बना हुआ है. दिल्ली के आनंद विहार में सबसे अधिक AQI 433 और मुंडका में 318 अंक बना हुआ है.
राजधानी दिल्ली के 16 इलाकों में एक्अयूआई लेवल 200 से ऊपर 300 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 235, अशोक विहार में 209, बवाना में 254, बुराड़ी क्रॉसिंग मे 244, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 205, द्वारका सेक्टर 8 में 252, जहांगीरपुरी में 252, नरेला में 238, एनएसआईटी द्वारका में 224, पटपड़गंज में 231, पंजाबी बाग में 231, आरके पुरम में 220, रोहिणी में 212, शादीपुर में गाजीपुर में 279 अंक बना हुआ है। राजधानी दिल्ली के 18 इलाकों में AQI 100 से ऊपर 200 के बीच में बना हुआ है। आया नगर में 197, चांदनी चौक में 170, डीटीयू में 198, IGI एयरपोर्ट में 198, दिलशाद गार्डन 155, आईटीओ में 142, जवाहरलाल नेहरू मैं 172, लोधी रोड में 143, मंदिर मार्ग में 191, नजफगढ़ में 180, नेहरू नगर में 198, नॉर्थ कैंपस डीयू में 183, ओखला फेस 2 में 171, पूसा में 181, सिरी फोर्ट में 194, सोनिया बिहार में 189, श्री अरविंदो मार्ग में 135 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें:दिल्ली का मौसम: गज़ब ! दो दिन पहले तक छूट रहा था पसीना, अब आ गया शॉल-स्वेटर का मौसम, पढ़िए कितना गिर गया पारा?