राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान के 9 जिलों में ऑरेंज और 21 जिलों में यलो अलर्ट, यहां होगी मूसलाधार बारिश - HEAVY RAIN ALER

Weather Forecast, प्रदेश के 9 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट और 21 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी सहित प्रदेश के कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है, जबकि अगले दो-तीन दिन प्रदेश के कुछ हिस्सों में अत्यंत भारी बारिश की प्रबल संभावना जताई गई है.

राजस्थान में बारिश का अलर्ट जारी
राजस्थान में बारिश का अलर्ट जारी (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 25, 2024, 6:00 PM IST

राजस्थान के 9 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर:राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर लगातार जारी है. प्रदेश के 9 जिलों में रविवार को बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 21 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है. जयपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है. जबकि अगले दो-तीन दिन प्रदेश के कुछ हिस्सों में अत्यंत भारी बारिश की प्रबल संभावना जताई गई है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, अजमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़, सिरोही, जालौर और जोधपुर जिलों में मेघ गर्जन के साथ रुक-रुक कर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. इसके साथ ही भारी बारिश के भी आसार हैं.

भारी बारिश वाले इलाकों के लिए एडवाइजरी :भारी बारिश से निचले इलाकों में जलभराव की संभावना है. नदी और बरसाती नालों में अचानक पानी की आवक बढ़ने की संभावना है. सड़कों और अंडरपास में जलभराव होने पर यातायात व्यवस्था प्रभावित होने के आसार हैं. एडवाइजरी में बताया गया है कि बिजली कड़कने के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लें. पेड़ के नीचे शरण नहीं लेनी चाहिए. जल भराव वाले क्षेत्र से दूर रहने, बरसाती नालों की रपट और मौसमी नदियों के पुल पर वाहन चालकों को सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की एडवाइजरी जारी की गई है.

इसे भी पढ़ें-पार्वती बांध के 10 गेट खोले, करीब 50 गांव पर बाढ़ का संकट - 10 gates of Parvati dam opened

इन इलाकों में बारिश का यलो अलर्ट :बूंदी, कोटा, पाली, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, नागौर, बीकानेर, सिरोही, जालौर, बारां, झालावाड़, झुंझुनू और सीकर जिलों में कहीं-कहीं हल्की से माध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

इस कारण अगले दो-तीन दिन तेज बारिश के आसार : मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि मध्यप्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज तीव्र होकर डिप्रेशन के रूप में उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के ऊपर अवस्थित है. इसके आगामी दो-तीन दिनों में पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने और तीव्र होकर डीप डिप्रेशन बनने की प्रबल संभावना है. इस तंत्र के प्रभाव से राज्य के दक्षिणी और पूर्वी भागों में आगामी दो-तीन दिन में भारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है.

दक्षिणी राजस्थान में चलेंगी तेज हवाएं :उन्होंने बताया कि डिप्रेशन के प्रभाव से 26 और 27 अगस्त को दक्षिणी राजस्थान के कुछ भागों में तेज हवाएं चलेंगी, जिनकी गति 40-50 किलोमीटर से लेकर 60 किलोमीटर प्रति घंटा होने की संभावना जताई जा रही है. राजस्थान में भारी बारिश की गतिविधियों में 28 अगस्त के बाद कमी होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details