जयपुर:राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर लगातार जारी है. प्रदेश के 9 जिलों में रविवार को बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 21 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है. जयपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है. जबकि अगले दो-तीन दिन प्रदेश के कुछ हिस्सों में अत्यंत भारी बारिश की प्रबल संभावना जताई गई है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, अजमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़, सिरोही, जालौर और जोधपुर जिलों में मेघ गर्जन के साथ रुक-रुक कर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. इसके साथ ही भारी बारिश के भी आसार हैं.
भारी बारिश वाले इलाकों के लिए एडवाइजरी :भारी बारिश से निचले इलाकों में जलभराव की संभावना है. नदी और बरसाती नालों में अचानक पानी की आवक बढ़ने की संभावना है. सड़कों और अंडरपास में जलभराव होने पर यातायात व्यवस्था प्रभावित होने के आसार हैं. एडवाइजरी में बताया गया है कि बिजली कड़कने के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लें. पेड़ के नीचे शरण नहीं लेनी चाहिए. जल भराव वाले क्षेत्र से दूर रहने, बरसाती नालों की रपट और मौसमी नदियों के पुल पर वाहन चालकों को सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की एडवाइजरी जारी की गई है.
इसे भी पढ़ें-पार्वती बांध के 10 गेट खोले, करीब 50 गांव पर बाढ़ का संकट - 10 gates of Parvati dam opened