हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में झमाझम बारिश के बाद बिगड़े हालात, सड़कों पर जलभराव से परेशान हुए लोग, मौसम बना सुहाना - Waterlogging in Bhiwani

Waterlogging in Bhiwani: हरियाणा के कई इलाकों में शनिवार सुबह तेज बारिश होने के चलते कई जगह पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. लोगों को सड़कों पर पैदल चलना मुश्किल हो गया. बच्चों को स्कूल जानें में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि किसानों के लिए बारिश फायदेमंद बताई जा रही है.

Waterlogging in Bhiwani
Waterlogging in Bhiwani (Etv bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 31, 2024, 1:08 PM IST

Updated : Aug 31, 2024, 2:22 PM IST

सड़कों पर जलभराव से परेशान हुए लोग (Etv bharat)

भिवानी:हरियाणा में बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. शनिवार को हरियाणा में 12 जिलों में जमकर बारिश हुई. जिसके चलते लोगों को गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन जलभराव से परेशानी का सामना भी करना पड़ा. हालांकि किसानों ने बारिश को लाभदायक बताया क्योंकि अच्छी बारिश से धान को काफी फायदा है. बता दें कि हरियाणा में शनिवार को भिवानी में 24.1 एमएम बारिश दर्ज की गई है. जबकि सोनीपत में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. सोनीपत में 34.5 एमएम बारिश दर्ज की गई.

जलभराव से परेशान हुए लोग: भिवानी में जगह-जगह हुए जलभराव से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. स्कूल जाते बच्चों की ड्रेस और जूते पानी में भीग गए. सड़कों पर जलभराव से लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया. भिवानी के विनोद गेट पुलिस चौकी मार्ग, कन्हैया राम अस्पताल, हनुमान ढाणी, हनुमान गेट समेत अनेक स्थानों पर बारिश के कारण जलभराव देखा गया.

किसानों के लिए फायदेमंद बारिश: गौरतलब है कि किसानों के लिए बारिश वरदान साबित हो रही है. बाजरे और कपास की फसलों में ये बारिश घी का काम करती है. इसके अलावा, धान को भी बारिश से काफी फायदा पहुंचा है. किसानों की मानें तो गर्मी में ज्यादा बारिश होने से फसल को फायदा भी ज्यादा मिलता है. जब भी बारिश आती है, तो यहां पर बस्तियों में पानी खड़ा हो जाता है. मुख्य मार्ग पर पानी खड़ा हो जाता है. जिसके चलते उन्हें बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में डीएसपी के बेटे की मौत, संतुलन बिगड़ने से डिवाइडर पर लगी रेलिंग से टकराई कार - Road accident in Rewari

ये भी पढ़ें:हरियाणा में फिर एक्टिव हुआ मानसून, 12 जिलों में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - Haryana Weather Update

Last Updated : Aug 31, 2024, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details