भिवानी:हरियाणा में बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. शनिवार को हरियाणा में 12 जिलों में जमकर बारिश हुई. जिसके चलते लोगों को गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन जलभराव से परेशानी का सामना भी करना पड़ा. हालांकि किसानों ने बारिश को लाभदायक बताया क्योंकि अच्छी बारिश से धान को काफी फायदा है. बता दें कि हरियाणा में शनिवार को भिवानी में 24.1 एमएम बारिश दर्ज की गई है. जबकि सोनीपत में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. सोनीपत में 34.5 एमएम बारिश दर्ज की गई.
जलभराव से परेशान हुए लोग: भिवानी में जगह-जगह हुए जलभराव से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. स्कूल जाते बच्चों की ड्रेस और जूते पानी में भीग गए. सड़कों पर जलभराव से लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया. भिवानी के विनोद गेट पुलिस चौकी मार्ग, कन्हैया राम अस्पताल, हनुमान ढाणी, हनुमान गेट समेत अनेक स्थानों पर बारिश के कारण जलभराव देखा गया.