रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है, जिस कारण पहाड़ों में नदियों का जल स्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं ऐसे समय में रुद्रप्रयाग आपदा प्रबंधन नंदन सिंह रजवार की तरफ से सूचना दी गई है कि कल गुरुवार चार जुलाई को सुबह 10 बजे सिंगोली भटवाली जल विद्युत परियोजना के कुंड स्थित बैराज के सभी गेट खोले जाएगा. यानी कुंड बैराज से पानी छोड़ा जाएगा. इसीलिए मंदाकिनी नदी के किनारे रहने वालों को अलर्ट किया गया है.
रुद्रप्रयाग आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक कुंड स्थित बैराज से कल गुरुवार चार जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक सभी गेटों से पानी छोड़ा जाएगा. बताया जा रहा है कि सिल्ट फ्लैशिंग के कारण ऐसा करना जरूरी है. सभी गेटों से पानी छोड़े जाने के कारण मंदाकिनी नदी का जल स्तर बढ़ सकता है. इसके अलावा पानी का बहाव भी बहुत तेज होगा.