दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

30 दिन से पानी को तरस रहे राजू पार्क के लोग, कहा- विधायक-अधिकारी कोई नहीं सुनता - water scarcity in delhi

Water scarcity in delhi: दिल्ली में कई इलाकों में पानी की समस्या देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में राजू पार्क इलाके में भी पानी की समस्या को लेकर लोगों ने अपनी नाराजगी दर्ज कराई.

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 30, 2024, 10:34 AM IST

दिल्ली में पानी की समस्या
दिल्ली में पानी की समस्या (ETV Bharat, Reporter)

पानी को तरस रहे लोग (ETV Bharat, Reporter)

नई दिल्ली:राजधानी मेंभीषण गर्मी के बीच कई इलाकों में पानी की समस्या होने की बात सामने आ रही है. यही हाल साउथ ईस्ट दिल्ली के राजू पार्क इलाके का है, जहां पिछले 30 दिनों से लोग पानी की समस्या को झेल रहे हैं. ये लोग कभी पानी के टैंकर का इंतजार करते हैं, कभी दूर इलाकों से पानी लाकर इस्तेमाल करते हैं.

वहीं जिन घरों में पुरुष काम पर निकल जाते हैं, उन घरों की महिलाओं को पानी का इंतजाम करना पड़ता है, जिसके लिए उन्हें कई बार लंबी लाइनों में लगना पड़ता है. लोगों ने कहा कि अभी तो मई का महीना ही चल रहा है, हम तो जून के महीने के बारे में सोचकर हैरान हैं कि तब क्या होगा. सोनिया विहार में पानी नहीं आता और सरकारी टैंकर वाले हमारी सुनते नहीं, हम लोग क्या करें.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में पानी की कमी को लेकर सरकार की इमरजेंसी मीटिंग, मंत्री समेत मुख्य सचिव, अधिकारी रहेंगे मौजूद

वहीं अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में भी लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. उनका कहना है कि वे लोग कई बार स्थानीय विधायक से इस बारे में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन किसी ने हमारी समस्या पर संज्ञान नहीं लिया. यह समस्या करीब पिछले एक महीने से है. वहीं बीते तीन-चार दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है, जिसके चलते काफी परेशानी और भी अधिक बढ़ जा रही है.

यह भी पढ़ें-द‍िल्‍ली पर क्‍यों मंडराया पानी का संकट? जानें यमुना जल समझौता व जल विवाद को विस्तार से

ABOUT THE AUTHOR

...view details