नई दिल्ली:राजधानी मेंभीषण गर्मी के बीच कई इलाकों में पानी की समस्या होने की बात सामने आ रही है. यही हाल साउथ ईस्ट दिल्ली के राजू पार्क इलाके का है, जहां पिछले 30 दिनों से लोग पानी की समस्या को झेल रहे हैं. ये लोग कभी पानी के टैंकर का इंतजार करते हैं, कभी दूर इलाकों से पानी लाकर इस्तेमाल करते हैं.
वहीं जिन घरों में पुरुष काम पर निकल जाते हैं, उन घरों की महिलाओं को पानी का इंतजाम करना पड़ता है, जिसके लिए उन्हें कई बार लंबी लाइनों में लगना पड़ता है. लोगों ने कहा कि अभी तो मई का महीना ही चल रहा है, हम तो जून के महीने के बारे में सोचकर हैरान हैं कि तब क्या होगा. सोनिया विहार में पानी नहीं आता और सरकारी टैंकर वाले हमारी सुनते नहीं, हम लोग क्या करें.