राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: नहर की माइनर पर कर रखा था अवैध कब्जा, जल संसाधन विभाग ने चलाया बुलडोजर - ENCROACHMENT REMOVED IN DHOLPUR

धौलपुर शहर में जलभराव का कारण बनी चौपड़ा माइनर से जल संसाधन विभाग ने अतिक्रमण हटाए. दो दिन तक विभाग ने 14 पक्के निर्माण हटाए.

Encroachment removed in Dholpur
माइनर पर हो रखा था अवैध कब्जा, जल संसाधन विभाग ने चलाया बुलडोजर (Photo ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 22, 2024, 4:48 PM IST

धौलपुर:शहर के हुंडवाल नगर से गुजर रही चौपड़ा माइनर पर लोगों की ओर से किए अवैध कब्जे को सिंचाई विभाग ने कार्रवाई करके हटा दिया. यहां लोगों ने अवैध कब्जा करके पक्के मकान बना लिए. इसके चलते बरसात में जल भराव के हालात बन गए. इस पर सिंचाई विभाग ने दो दिन तक बुलडोजर चलाकर माइनर से 14 पक्के निर्माण हटाए.

जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता सुरेश मीणा ने बताया कि इस बार बारिश में धौलपुर शहर में भारी जलभराव हुआ. इसकी वजह यह थी कि उर्मिला सागर से निकली चौपड़ा माइनर नहर पर अतिक्रमण हो रखा था. इससे पानी का बहाव रुक गया था. 1300 मीटर लंबी इस माइनर पर हुंडवाल नगर कॉलोनी के लोगों ने अवैध कब्जा करके पक्के मकान बना लिए थे.

पढ़ें: नाले पर अतिक्रमियों ने किए थे पक्के निर्माण, निगम ने अवकाश के दिन ध्वस्त किए 40 दुकानों के आगे से वर्षों पुराने अतिक्रमण

जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के निर्देश पर चोपड़ा माइनर से अवैध अतिक्रमण को हटाने की कवायद सोमवार से शुरू कर दी गई. फिलहाल, विभाग ने 14 पक्के अतिक्रमणों को चिह्नित किया है. इनमें से 6 पक्के मकानों को सोमवार को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया है. मंगलवार को फिर से अतिक्रमण हटाने के अभियान की शुरुआत कर दी. उन्होंने बताया कि अतिक्रमण करने वाले लोगों को ​जल संसाधन विभाग की ओर से चेतावनी भी दी गई है, फिर से अवैध कब्जा होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि यह माइनर पिछले दस साल से बंद थी. भू माफियाओं ने इस पर अवैध कब्जा कर लिया था. माइनर के जमींदोंज होने के कारण पानी निकासी का जरिया बंद हो गया था. इस सीजन की बरसात से शहर में चारों तरफ जलभराव के हालात पैदा कर दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details