दुर्ग:जिले के शिवनाथ नदी पर स्थित महमरा एनीकट के 6 फीट ऊपर से पानी का बहाव हो रहा है. मोंगरा से 36 हजार क्यूसेक पानी शनिवार को भी छोड़ा गया. जिले में लगातार आज दूसरे दिन भी जोरदार बारिश हुई. इससे नदी में स्थानीय नालों से भी पानी आ रहा है. शिवनाथ नदी के छोटे पुल पर दोनों तरफ बैरिकेड लगाकर लोगों को आने-जाने से रोका जा रहा है. वहीं, दुर्ग शहर के पूर्व विधायक अरुण वोरा ने लोगों को रोक कर उन्हें समझाइश दी है.
पूर्व विधायक ने लोगों को रोककर दी समझाइश: जानकारी के मुताबिक मोंगरा से शिवनाथ नदी में शनिवार दोपहर 36 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया. इसके बाद महमरा एनीकट के 6 फीट ऊपर तक पानी चढ़ गया है. रविवार सुबह 12 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया. वहीं, स्थानीय नालों से पानी की आवक होने की वजह से शाम तक जलस्तर पहले जैसा बना हुआ था. दुर्ग शहर के पूर्व विधायक अरुण वोरा शिवनाथ नदी में पानी छोड़े जाने की जानकारी मिलने के बाद शिवनाथ नदी के पास पहुंच गए. पूर्व विधायक ने वहां निरीक्षण किया. इस दौरान पूर्व विधायक ने छोटे पुल से जा रहे लोगों को रोककर समझाइश दी.