छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग के शिवनाथ नदी में बाढ़ जैसी स्थिति, पूर्व विधायक ने संभाला मोर्चा - Durg Shivnath river water released - DURG SHIVNATH RIVER WATER RELEASED

दुर्ग के शिवनाथ नदी में 36 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया. क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. इस दौरान पूर्व विधायक ने मौके का मुआयना कर लोगों को समझाइश दी कि बड़े पुल से आवाजाही करे.

DURG SHIVNATH RIVER
दुर्ग शिवनाथ नदी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 22, 2024, 8:24 PM IST

पूर्व विधायक ने संभाला मोर्चा (ETV BHARAT)

दुर्ग:जिले के शिवनाथ नदी पर स्थित महमरा एनीकट के 6 फीट ऊपर से पानी का बहाव हो रहा है. मोंगरा से 36 हजार क्यूसेक पानी शनिवार को भी छोड़ा गया. जिले में लगातार आज दूसरे दिन भी जोरदार बारिश हुई. इससे नदी में स्थानीय नालों से भी पानी आ रहा है. शिवनाथ नदी के छोटे पुल पर दोनों तरफ बैरिकेड लगाकर लोगों को आने-जाने से रोका जा रहा है. वहीं, दुर्ग शहर के पूर्व विधायक अरुण वोरा ने लोगों को रोक कर उन्हें समझाइश दी है.

पूर्व विधायक ने लोगों को रोककर दी समझाइश: जानकारी के मुताबिक मोंगरा से शिवनाथ नदी में शनिवार दोपहर 36 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया. इसके बाद महमरा एनीकट के 6 फीट ऊपर तक पानी चढ़ गया है. रविवार सुबह 12 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया. वहीं, स्थानीय नालों से पानी की आवक होने की वजह से शाम तक जलस्तर पहले जैसा बना हुआ था. दुर्ग शहर के पूर्व विधायक अरुण वोरा शिवनाथ नदी में पानी छोड़े जाने की जानकारी मिलने के बाद शिवनाथ नदी के पास पहुंच गए. पूर्व विधायक ने वहां निरीक्षण किया. इस दौरान पूर्व विधायक ने छोटे पुल से जा रहे लोगों को रोककर समझाइश दी.

शिवनाथ नदी के छोटे पुल में ही कुछ दिनों पहले गिरने से चार लोगों की मौत हो गई थी, फिर भी प्रशासन अलर्ट पर नहीं है. जिला प्रशासन को अलर्ट पर रहना चाहिए. यहां सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य है. केवल अधिकारी कागजों में ही काम कर रहे हैं. धरातल पर कुछ भी नहीं. लोगों के जान की कोई परवाह नहीं है, इसीलिए लोग छोटे पुल का इस्तेमाल अभी भी कर रहे हैं. बड़ा पुल बना हुआ है. लोगों को इसका इस्तेमाल करना चाहिए. -अरुण वोरा, पूर्व विधायक, दुर्ग शहर

दुर्ग जिले में दर्ज बारिश:दुर्ग जिले में 1 जून से 21 जुलाई तक 226.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है. कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 391.3 मिलीमिटर बारिश पाटन तहसील में और न्यूनतम 138.9 मिलीमिटर बारिश बोरी तहसील में दर्ज की गई है. इसके अलावा तहसील दुर्ग में 183.8 मिलीमिटर बारिश, तहसील धमधा में 171.1 मिलीमिटर बारिश, तहसील भिलाई 3 में 196.8 मिलीमिटर बारिश और तहसील अहिवारा में 257.5 मिलीमिटर बारिश दर्ज की गई है.

शिवनाथ नदी में मछलियों की मौत का मामला, हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ के चीफ सेक्रेटरी से मांगा जवाब - Shivnath river fishes death Case
शिवनाथ नदी में बाढ़ ! जानिए एसडीआरएफ ने कैसे किया रेस्क्यू - Durg SDRF team mock drill
Bemetara News: पितरों को जल देने गए बुजुर्ग की शिवनाथ नदी में बहने से मौत, 3 दिन बाद मिला शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details