राम के दरबार में 'विष्णु' कैबिनेट की अरदास, छत्तीसगढ़ के भांचा राम, जय श्री राम, जय श्री राम - Vishnu Dev Sai reached Ayodhya - VISHNU DEV SAI REACHED AYODHYA
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज अपनी कैबिनेट के साथ रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे. सीएम साय सहित सभी मंत्रियों ने श्री राम से छत्तीसगढ़ के विकास का आशीर्वाद मांगा. सीएम ने कहा कि ''हम माता कौशल्या की नगरी से आए हैं. श्री राम के चरणों में माता टेक कर हमारी जीवन धन्य हो गया.''
छत्तीसगढ़ के भांचा राम जय श्री राम जय श्री राम (ETV Bharat)
रायपुर: सीएम विष्णु देव साय अपनी पूरी कैबिनेट के साथ अयोध्या दर्शन पर निकले हैं. अयोध्या पहुंचते ही विष्णु देव साय कैबिनेट ने भांचा प्रभु श्री राम के दर्शन किए. रामजी के दर्शन के बाद पूरी कैबिनेट ने एक साथ छत्तीसगढ़ के विकास का आशीर्वाद प्रभु श्री राम से मांगा. दर्शन के दौरान पूरा मंदिर परिसर छत्तीसगढ़ के भांचा राम, जय श्री राम, जय श्री राम के शब्दों से गूंज उठा. ऐसा लगा जैसे पूरा छत्तीसगढ़ ही प्रभु श्री राम का जयकारा लगा रहा है.
राम जी के दरबार में साय कैबिनेट (ETV Bharat)
रामजी के दरबार में 'विष्णु' कैबिनेट ने टेका माथा:सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि ''जब हम अयोध्या धाम के लिए निकले तो सोचा कि रामजी के दर्शन के लिए जा रहे हैं. भांजे रामजी के लिए ननिहाल से क्या उपहार लेकर जाएं. विचार आया कि श्री राम जी को शिवरीनारायण के बेर भेंट करें. शिवरीनारायण के बेर खुद माता शबरी ने प्रभु श्री राम को अपने हाथों से खिलाए थे.'' सीएम साय ने कहा कि हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि हम भगवार राम को माता शबरी की इस पावन धरती का बेर भेंट करने आएं हैं.
छत्तीसगढ़ के विकास की कामना की (ETV Bharat)
यहां आना सौभाग्य की बात (ETV Bharat)
''बड़ी खुशी है की बात है कि आज हम माता कौशल्या की नगरी से अयोध्या में रामजी के दरबार पहुंचे हैं. हमारा सौभाग्य है कि हम भांचा राम की नगरी से यहां आए. दशरथ नंदन श्री राम से हम तीन करोड़ छत्तीसगढ़ वासियों की खुशहाली और समृद्धि की कामना करते हैं. हमने श्री राम के चरणों में माता शबरी की पवित्र धरती शिवरीनारायण के बेर, जल, महुआ का फल, विष्णु भोग चावल, कोसा वस्त्र, करी लड्डू, अनरसा और सीताफल अर्पित किए. यहां आकर मन और आत्मा दोनों धन्य हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्पित प्रयासों से मंदिर निर्माण हुआ. करोड़ों सनातनियों की आस्था को बल मिला''. - विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री
जनजातियों से था रामजी को अगाध प्रेम: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि रामायण के प्रसंगों में भी इस बात का जिक्र है कि राम जी को जनजातीय लोगों से अपार प्रेम रहा. सीएम ने कहा कि श्री राम जी ने हमे राम राज्य का आदर्श दिया है. छत्तीसगढ़ में राम राज्य स्थापित करने का आदर्श लेकर हम भी चल रहे हैं. प्रदेश में सुख शांति बने रहे ये कामना श्री राम जी से है.
राम जी के ननिहाल से पहुंचा शिवरीनाराण का बेर (ETV Bharat)
रामजी के दरबार में साय कैबिनेट:अयोध्या दर्शन के लिए सीएम का साथ दोनों डिप्टी सीएम, कृषि मंत्री राम विचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, खेल मंत्री टंक राम वर्मा, किरण सिंह देव, अजय जामवाल और पवन साय भी मौजूद रहे.