राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मेहंदीपुर बालाजी धाम के भी होंगे वर्चुअल दर्शन, प्रसाद और फूल भी चढ़ा पाएंगे भक्त - मेहंदीपुर बालाजी

दौसा स्थित मेहंदीपुर बालाजी धाम के अब वर्चुअल दर्शन हो सकेंगे. भक्त फूल और प्रसाद भी चढ़ा सकेंगे. मंदिर की वेबसाइट लॉन्च की गई है.

Virtual darshan of Mehndipur Balajij of Dausa t
मेहंदीपुर बालाजी धाम के भी होंगे वर्चुअल दर्शन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 3, 2024, 4:33 PM IST

दौसा. अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर भक्त अब अपने आराध्य देव मेहंदीपुर बालाजी महाराज के वर्चुअल दर्शन कर सकेंगे. दरअसल, श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए अयोध्या में राम मंदिर की तर्ज पर, दौसा जिले में स्थित विश्व विख्यात सिद्धपीठ बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से मंदिर की वेबसाइट लॉन्च की गई है. भक्त यहां वर्चुअल दर्शन के साथ बालाजी महाराज को दीपक लगाकर उनकी आरती भी कर सकेंगे. साथ ही पुष्प और प्रसाद भी अर्पण कर सकते हैं.

राज्यपाल ने किया वेबसाइट को लॉन्च्: बता दें कि पिछले दिनों 18 जनवरी को मेहंदीपुर बालाजी आए राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने बालाजी मंदिर ट्रस्ट की अधिकृत वेबसाइट को लॉन्च किया था. वेबसाइट लॉन्चिंग के दौरान राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, करौली धौलपुर सांसद मनोज राजौरिया और सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल भी मौजूद रहे थे. बालाजी मंदिर ट्रस्ट की आईटी टीम ने बताया कि अधिकृत वेबसाइट में आस्थाधाम से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराई गई है.

पढ़ें:मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ट्रस्ट ने अयोध्या में की शबरी भंडारे की शुरुआत, रामभक्तों के लिए 26 फरवरी तक निशुल्क भंडारा

साथ ही वेबसाइट के माध्यम से श्रद्धालु अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर अपने आराध्य बालाजी महाराज के भी वर्चुअल दर्शनों का लाभ ले सकेंगे. आईटी टीम के अनुसार ट्रस्ट की अधिकृत वेबसाइट https://shribalajimehandipur.org/ के जरिए बालाजी मंदिर की समय सारणी, समय-समय पर होने वाले उत्सवों, जन सेवा के कार्य सहित मंदिर में लगने वाले भोग प्रसादी की भी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई है. साथ ही मेहंदीपुर बालाजी आने वाले मार्गों की भी जानकारी वेबसाइट में दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details