नई दिल्ली:दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी जंग लगातार जारी है. शनिवार को दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने अरविंद केजरीवाल के तिहाड़ जाने पर और आप मंत्रियों ऊपर लगाए गए शराब घोटाले के आरोपों के मामले को लेकर कहा कि अभी तक ईडी को इतनी जांच के बाद भी कुछ हाथ नहीं लगा है फिर भी हमारे नेताओं को परेशान किया जा रहा है. वहीं आतिशी के आरोपों पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आतिशी फर्जी कहानीकार बन गई हैं. वह लगातार मनगढ़ंत कहानियां लोगों को सुनाने में लगी हुई हैं.
बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि हर सुबह मंत्री आतिशी उठकर अपने अपशब्दों से एक नया राजनीतिक विवाद खड़ा कर देती हैं. शराब घोटाले पर वह जो झूठ बोलती रहती हैं, वह सब केजरीवाल सरकार की बचाव रणनीति के तहत शराब घोटाले की सुनवाई कर रही अदालत में रखा गया था. लेकिन उनकी एक भी बात अदालत में नहीं टिक सकी, जिसके परिणामस्वरूप सीएम अरविंद केजरीवाल सहित सभी आरोपियों को जेल जाना पड़ा.
आतिशी के आरोपों पर वीरेंद्र सचदेवा ने किया पलटवार, मंत्री आतिशी को बताया फर्जी कहानीकार - Virendra Sachdeva on Atishi - VIRENDRA SACHDEVA ON ATISHI
VIRENDRA SACHDEVA ON ATISHI : दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी जंग में हर रोज वार पलटवार का सिलसिला जारी है. शनिवार को जब मंत्री आतिशी ने बीजेपी पर पार्टी के बड़े नेताओं को झूठे आरोप लगाकर जेल भेजने की बात कही तो वीरेंद्र सचदेवा ने आतिशी को फर्जी कहानीकार बता दिया.
Published : Apr 6, 2024, 8:06 PM IST
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में PM मोदी का रोड शो, भगवा रंग की खुली जीप में नजर आए प्रधानमंत्री - PM Modi Road Show In Ghaziabad
सचदेवा ने कहा है कि मंत्री आतिशी को बताना चाहिए कि अगर शराब नीति में कोई अनियमितता नहीं थी तो शराब नीति की सीबीआई जांच के आदेश होते ही केजरीवाल सरकार ने इसे वापस क्यों ले लिया. शराब घोटाला एक खुला मामला है, अब तक यह मामला अपने फैसले के चरण तक पहुंच गया होता यदि अरविंद केजरीवाल ने देरी की रणनीति के लिए जनता के पैसे से कांग्रेसी वकीलों की फौज ना खड़ी की होती.
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद: चुनाव प्रचार से दूर, फिर भी जुबां पर आ रहा वीके सिंह का नाम - Vk Singh Away From Election