झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: जेएमएम प्रत्याशियों की वायरल लिस्ट, 41 लोगों के हैं नाम, पार्टी ने कहा- धैर्य रखें - VIRAL LIST OF JMM

जेएमएम ने अभी तक प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं की है. हालांकि एक लिस्ट वायरल हो रही है, जिसे जेएमएम का बताया जा रहा है.

VIRAL LIST OF JMM
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 21, 2024, 12:51 PM IST

रांची: झारखंड की राजनीति में महागठबंधन के बीच सीट शेयरिंग का पेंच फंसा है, लिहाजा झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अभी तक आधिकारिक रूप से अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है. कांग्रेस की सीईसी की बैठक दिल्ली में आज प्रस्तावित है, उसके बाद कांग्रेस भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. इन सबके बीच झारखंड में जेएमएम प्रत्याशियों की लिस्ट वायरल हो रही है. हालांकि पार्टी की तरफ से कहा गया है कि जल्द ही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.

झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवारों की वायरल हो रही लिस्ट की खास बात यह है कि भाजपा में टिकट पाने से वंचित रह गयी पूर्व मंत्री लुईस मरांडी को जामा से, राजमहल से एम टी राजा, बोरियो से हेमलाल मुर्मू, बरहेट से हेमंत सोरेन को बतौर उम्मीदवार बताया गया है.

आइये एक नजर डालें झामुमो की वायरल लिस्ट परः

  • राजमहल- एमटी राजा
  • बोरियो- हेमलाल मुर्मू
  • बरहेट- हेमंत सोरेन
  • लिट्टीपाड़ा- दिनेश विलियम मरांडी
  • महेशपुर- स्टीफन मरांडी
  • शिकारीपाड़ा- आलोक सोरेन
  • नाला- रविंद्रनाथ महतो
  • दुमका- बसंत सोरेन
  • जामा- लुईस मरांडी
  • मधुपुर- हफिजुल हसन
  • सारठ- चुन्ना सिंह
  • गांडेय- कल्पना मुर्मू सोरेन
  • गिरिडीह- सुदिव्य कु सोनू
  • डुमरी- बेबी देवी
  • गोमिया- योगेंद्र महतो
  • चंदनकियारी- उमाकांत रजक
  • टुंडी - मथुरा महतो
  • बहरागोड़ा- समीर मोहंती या अन्य
  • घाटशिला- रामदास सोरेन
  • पोटका- संजीव सरदार
  • जुगसलाई- मंगल कालिंदी
  • सरायकेला- गणेश महली या बास्को बेसरा
  • चाईबासा- दीपक बिरुआ
  • मनोहरपुर- जगत मांझी
  • मझगांव- निरल पूर्ति
  • चक्रधरपुर- सुखराम उरांव
  • खरसावां- दशरथ गगराई
  • तमाड़- विकास मुंडा
  • तोरपा- सुदीप गुड़िया
  • खूंटी- अमरनाथ मुंडा (संभावित)
  • रांची- महुआ माजी
  • सिसई- जिग्गा सुसरन होरो
  • गुमला-भूषण तिर्की
  • विशुनपुर- चमरा लिंडा
  • लातेहार- बैजनाथ राम
  • गढ़वा- मिथिलेश ठाकुर
  • जमुआ- केदार हाजरा
  • भवनाथपुर- अनंत प्रताप देव
  • सिमरिया- मनोज चंद्रा
  • सिल्ली- अमित महतो
  • ईचागढ़- सविता महतो या उनकी बेटी स्नेहा महतो

थोड़ा धैर्य रखें, आज शाम तक सबकुछ साफ हो जाएगाः मनोज पांडेय

झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता और केंद्रीय समिति सचिव मनोज पांडेय ने ईटीवी भारत से फोन पर वायरल हो रहे झामुमो के 41 उम्मीदवारों की सूची को लेकर कहा कि यह कहां से वायरल हुई है इसकी कोई जानकारी पार्टी को नहीं है, लेकिन थोड़ा धैर्य रखिये, आज शाम तक सबकुछ साफ हो जाएगा.

आज शाम लुईस मरांडी हो सकती हैं झामुमो में शामिल

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा की कद्दावर नेता पूर्व मंत्री लुईस मरांडी, सरायकेला से 2019 में चंपाई सोरेन से मुकाबला करने वाले भाजपा नेता गणेश महली और सारठ के चुन्ना सिंह आज शाम कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर झामुमो का दामन थाम लेंगे.

ये भी पढ़ेंः

इंडिया ब्लॉक में इन सीटों को लेकर फंसा है पेंच, JMM ज्यादा सीटों के लिए बना रहा है कांग्रेस पर दबाव

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: 70 सीटों पर लड़ेंगे झामुमो- कांग्रेस के उम्मीदवार, राजद-माले के लिए छोड़े 11 सीट

झारखंड में IN-OUT का दौर शुरू, नेता थाम रहे नई नाव नई पतवार!

ABOUT THE AUTHOR

...view details