उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

WFI अध्यक्ष बोले; तीन पहलवानों ने कुश्ती को कर दिया था चौपट, अध्यक्ष पद हथियाने के लिए किया माहौल खराब - SANJAY SINGH STATEMENT

गोंडा पहुंचे भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने एक बार फिर विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया पर बोला हमला

संजय सिंह
संजय सिंह (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 8, 2025, 10:17 PM IST

गोंडा:भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के जन्मदिन समारोह में पहुंचकर भारतीय कुश्ती महासंघ के वर्तमान अध्यक्ष संजय सिंह ने शुभाकमनाएं और बंधाई दी. इसके साथ ही कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय लोगों और पहलवानों से मुलाकात की. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कुश्ती और पहलवानों को लेकर अपना पक्ष रखा. इसके साथ ही पूर्व में बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन करने पहलवानों पर तंज कसा.

एक सवाल के जवाब में संजय सिंह ने कहा कि कुश्ती एक समय ऐसा आ गया था कि रुकी हुई थी, लेकिन अब कुश्ती रुकी नहीं है. विवादित खिलाड़ी विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक की वजह से कुश्ती चौपट हो गई थी. यह लोग जूनियर खिलाड़ियों को आगे नहीं आना देना चाहते थे. इन लोगों ने कुश्ती को खराब करने के लिए कई याचिकाएं डाली और मेरे ऊपर तीन मामले न्यायालय में लंबित है.

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह. (Video Credit; ETV Bharat)

संजय सिंह ने कहा कि इन लोगों की मंशा कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद को हथियाना था और खेल के माहौल को खराब करना था. लेकिन अब भारत की बेटियां वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल लेकर आई हैं. यह तीन लोग कभी भी कुश्ती का भला नहीं चाहते थे. विनेश फोगाट के सियासत में भाग्य आजमाने और कुश्ती पर भी निगाह रखने पर संजय सिंह ने कहा कि कुश्ती का कोई भी पदाधिकारी अब इनको तवज्जो नहीं देता है, यह लोग अब राजनीति ही करें. संजय सिंह ने कहा कि 9 फरवरी से उत्तराखंड में नेशनल चैंपियनशिप है और वहां देश की सभी टीमें हिस्सा लेंगी. देश के पहलवान और सभी टीम मेडल लेकर आएंगे. बृजभूषण शरण सिंह को शुभकामना देने के बाद संजय सिंह वाराणसी रवाना हो गए.
इसे भी पढ़ें-बृजभूषण बोले- दिल्ली में 10 साल से फ्राडिया केजरीवाल कब्जा करके बैठा, ये देश के लिए दुर्भाग्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details