धनबादः झरिया में एक 16 साल के लड़के को हाइवा ने कुचल डाला. इस दुर्घटना में लड़के की मौत होने के बाद लोग आक्रोशित हो गए और रोड पर खड़ी कई वाहनों के शीशे क्षतिग्रस्त कर दिये. इसके साथ ही सड़क पर टायर जलाकर यातायात को बाधित कर दिया. आक्रोशित लोगों का गुस्सा मीडिया पर भी निकला. यहां कवरेज कर रहे मीडियाकर्मियों को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया.
झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ से केंदुआ जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग के सिंह नगर के पास एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को अपनी चपेट में लिया. इस हादसे में बाइक सवार नाबालिग लड़के की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान 16 वर्षीय अरनव सिंह के रूप में गई है. वो सिंह नगर के रहने वाले दिलीप सिंह का इकलौता बेटा था. अरनव अपनी बहन को इंडियन स्कूल ऑफ लंर्निग छोड़ने के लिए गया था. बहन को स्कूल छोड़ने के बाद वह घर लौट रहा था. इसी दौरान यह हादसा हुआ.
इस घटना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई, लोगों में गुस्सा इतना था कि उन्होंने सड़क किनारे खड़ी वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की. साथ ही सड़क पर टायर जलाकर आगजनी कर यातायात को पूरी तरह से बाधित कर दिया. इसकी सूचना मिलने के बाद झरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचने पर लोगों पर इसका कोई असर नहीं हुआ.