छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा के जेवरी में ग्रामीणों ने किया पंचायत चुनाव का बहिष्कार - BOYCOTTED PANCHAYAT ELECTION

बेमेतरा के जेवरी में ग्रामीणों ने किया पंचायत चुनाव का बहिष्कार

boycotted panchayat election
ग्रामीणों ने दी धमकी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 16, 2025, 5:54 PM IST

बेमेतरा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कल पहले चरण का मतदान होगा. मतदान के पहले बेमेतरा ब्लॉक के भीतर आने वाले ग्राम पंचायत जेवरी के लोगों ने प्रशासन को चेतावनी दी है. गांव वालों का कहना है कि लंबे वक्त से वो पीनी के पानी की समस्या से पीड़ित हैं. कई बार शिकायत के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया. समस्या का हल नहीं होने के चलते उन लोगों ने कल होने वाले वोटिंग में हिस्सा नहीं लेने की ऐलान किया है. पीएचई विभाग के अधिकारी अब जल्द समस्या का समाधान करने की बात कह रहे हैं.

वोट बहिष्कार की धमकी: पीएचई विभाग के अफसर का कहना है कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान कर लिया जाएगा. इस तरह के बातों पर वोट बहिष्कार की बात करना ठीक नहीं है. गांव की सरकार को वो विकास के लिए चुनते हैं. गांव वालों का कहना है कि वो लंबे वक्त से पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. गांव वालों की शिकायत है कि लाखों की लागत से पानी की टंकी तो खड़ी कर दी गई लेकिन उससे पानी घरों तक नहीं पहुंचा.

ग्रामीणों ने दी धमकी (ETV Bharat)

वाटर लेवल का सोर्स जा रहा नीचे: PHE के कार्यपालन अभियंता जगदीश प्रसाद ने कहां की भू-जल स्तर नीचे जाने से समस्या हो रही है. खेत के पावर पंप के लेबल नीचे है जिससे हैंडपंप प्रभावित हो रहे हैं. ग्रामीणों से बातचीत की जा रही है समस्या का समाधान किया जाएगा. कार्यपालन अभियंता जगदीश प्रसाद ने कहां की मतदान करना ग्रामीणों का मौलिक अधिकार है उन्हें गांव की बेहतर सरकार चुनने का मौका नहीं छोड़ना चाहिए.

वोट बहिष्कार की धमकी, शिकारी मोहल्ला और झंडा चौक के लोगों का फूटा गुस्सा
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के पौड़ी गांव के लोगों ने किया वोट बहिष्कार, गुस्से में क्यों हैं ग्रामीण - Pauri village boycott Election
बस्तर लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 63.41 फीसदी मतदान, नक्सलगढ़ में जीता बैलेट - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details