झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में ग्रामीण ने की पत्थर खदान की शिकायत, दोनों पक्ष आमने-सामने - STONE MINES

गिरिडीह के एक पत्थर खदान को लेकर लगातार शिकायत की जा रही है. गांव के ही दो पक्ष आमने-सामने हैं.

villager-complains-against-stone-mines-operator-in-giridih
पत्थर खदान की तस्वीर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 18, 2024, 12:20 PM IST

गिरिडीह:जिले के धनवार में पत्थर खदान को लेकर एक ही गांव के दो पक्ष आमने-सामने हैं. एक पक्ष का आरोप है कि खदान का संचालन नियमों को ताक पर किया जा रहा है. वहीं, दूसरा पक्ष सब कुछ ठीक बता रहा है. एक पक्ष के मिठू चौधरी ने इस खदान को लेकर कई पत्र भी लिखा है, जिसके आधार पर जांच चल रही है. वहीं, इसी गांव के दूसरे पक्ष के लोगों के साथ-साथ खदान में कार्यरत कर्मी शिकायतकर्ता मिठू की नीयत पर सवाल उठा रहे हैं. यह मामला धनवार थाना इलाके के बसगी खदान से जुड़ा हुआ है.

क्या कहते हैं शिकायतकर्ता

शिकायत करने वाले मिठू चौधरी का कहना है कि खदान का संचालन नियम के खिलाफ किया जा रहा है. तय दूरी से नजदीक में ही खदान खोल दिया गया है. ब्लास्टिंग से उनके घर को नुकसान हो रहा है. खदान के कारण पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है. उसने इसकी शिकायत कई अधिकारियों से की है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है. अब वे धरना पर बैठेंगे. उन्होंने कहा कि उनके साथ 12 से अधिक लोगों ने अधिकारियों से शिकायत की है.

संवाददाता अमरनाथ सिन्हा की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

परेशान करने का आरोप

दूसरी तरफ इस खदान की देखभाल करने वाले मो कलीम का कहना है कि मिठू चौधरी खदान संचालक को ब्लैकमेल कर रहे हैं. इस खदान का संचालन पूरे नियम से किया जा रहा है. इतना ही नहीं जिस गांव में मिठू चौधरी रहते है, वहां पर पेयजल की सुविधा भी खदान संचालक के द्वारा दी गई है. इस गांव के किसी भी अन्य लोगों को इस खदान से समस्या नहीं है. मिठू निजी स्वार्थ में झूठा आरोप लगा रहा है. उन्होंने कहा कि इस खदान से कई लोगों को रोजगार मिल रहा है. यहां काम कर रहे मंसूर ने भी मिठू पर आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें:नहीं खोजी जा सकी गुज्जर की लाश, कोयला तस्कर फरार, एफआईआर तैयार

ये भी पढ़ें:जिस वैध खदान में मिला था विस्फोटक, उस माइंस की कई कहानियां, पहले भी यहां हो चुका है हादसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details