हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विक्रमादित्य सिंह ने बिना नाम लिए कंगना रनौत पर ली चुटकी, सोशल मीडिया पर की ये पोस्ट - Vikramaditya Singh on Kangana - VIKRAMADITYA SINGH ON KANGANA

VIKRAMADITYA SINGH VS KANGANA RANAUT: हिमाचल के लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और मंडी लोकसभी सीट से बीजेपी की उम्मीदवार सह बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच जुबानी जंग बहुत पहले से जारी है. इस बार विक्रमादित्य सिंह ने अपने फेसबुक हैंडल से एस पोस्ट करके फिर से कंगना पर चुटकी ली है. पढ़िए पूरी खबर...

MANDI LOK SABHA CHUNAV 2024
"युवराज" ने बॉलीवुड "क्वीन" पर फिर ली चुटकी

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 8, 2024, 1:56 PM IST

शिमला: लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने एक बार फिर से बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी कंगना रनौत पर चुटकी ली है. इस बार उन्होंने कंगना का नाम लिए बिना सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि "हम हिमाचल की जनता को विश्वास दिलाना चाहते है कि यह चुनाव हिमाचलियत और हिमाचल के मुद्दो पर लड़ा जाएगा. कुछ लोगों के अनुसार भारत के प्रथम प्रधानमंत्री सुभाष चंद्र बोस थे या श्री नरेंद्र मोदी क्योंकि वह कहते हैं कि भारत को आजादी 2014 में मिली. यह मसले आज के संदर्भ में महत्वपूर्ण नहीं है".

विक्रमादित्य सिंह ने अपनी पोस्ट में कहीं भी कंगना रनौत का नाम तो नहीं लिया लेकिन उन्होंने अपनी पोस्ट में जिन बातों का जिक्र किया है वो सीधे-सीधे कंगना रनौत से ताल्लुक रखती हैं. बीते वक्त में कंगना रनौत के वायरल हुए बयानों के आधार पर ही विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत पर ये तंज कसा है.

विक्रमादित्य सिंह की पोस्ट

कंगना पर क्यों ली चुटकी ?

दरअसल विक्रमादित्य सिंह को कांग्रेस ने मंडी लोकसभा का प्रभारी नियुक्त किया है और इस सीट पर प्रचार से लेकर प्लानिंग तक का जिम्मा उन्हें सौंपा गया है. इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि विक्रमादित्य सिंह मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हो सकते हैं. हालांकि आधिकारिक रूप से नामों का ऐलान होना बाकी है लेकिन बीते हफ्ते दिल्ली में हुए कांग्रेस की बैठक में उनके नाम पर भी चर्चा हुई है और माना जा रहा है कि उनका नाम लगभग फाइनल है. इस बीच विक्रमादित्य सिंह के कंगना रनौत पर हमले भी तेज हो गए हैं. ऐसे में ये बात और पुख्ता नजर आती है.

पहले भी साधा था कंगना पर निशाना

कंगना रनौत को बीजेपी ने जब से मंडी का टिकट दिया है विक्रमादित्य सिंह उसके बाद से ही कंगना पर बयानों के बाण चला रहे हैं लेकिन बीते कुछ दिनों से ये हमले तेज हुए हैं. इससे पहले भी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये कंगना का नाम लिए बगैर निशाना साधा था. विक्रमादित्य सिंह ने लिखा था कि "हिमाचल देवी देवताओं का पवित्र स्थल हैं. देवभूमि है. जहां गौ-मांस का सेवन करने वाले चुनाव लड़े यह हमारी संस्कृति के लिए चिंता का विषय है जिसका राजनीति से कोई सरोकार नहीं है".

विक्रमादित्य सिंह एक एक्ट्रेस के तौर पर कंगना रनौत की तारीफ करते हैं और उन्हें अपनी बड़ी बहन तक कह चुके हैं. लेकिन कंगना रनौत को कई बार सवालों के कटघरे में खड़ा करते हैं. विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत से पूछा था कि जब हिमाचल में पिछले साल आपदा आई तो उस वक्त कंगना कहां थी. इसके अलावा उन्होंने कंगना द्वारा फिल्म इंडस्ट्री की अन्य एक्ट्रेस पर दिए गए बयानों का हवाला देकर भी उनपर निशाना साधा था.

ये भी पढ़ें:हिमाचल के चुनावी अंगना में कंगना की खनक, बॉलीवुड क्वीन ने हैक किया प्रचार, मीडिया में छाई मंडी सीट

ये भी पढ़ें:बॉलीवुड "क्वीन" कंगना के सामने चुनावी मैदान में होंगे हिमाचल के "युवराज" विक्रमादित्य सिंह! मंडी सहित पूरे राज्य में अटकलों का बाजार गर्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details