छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में गौ तस्करी अब संभव नहीं, 7 साल की जेल, 50 हजार जुर्माना: विजय शर्मा - Vijay Sharma on Cow Smuggling

Vijay Sharma on Cow Smuggling, Cow Smuggling In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में गौ तस्करी करने वालों की अब खैर नहीं है. अब तक छत्तीसगढ़ के रास्ते यूपी, एमपी, ओडिशा से गायों का लाने ले जाने के कई मामले सामने आते रहे हैं लेकिन अब सरकार ने गौ तस्करी पर कड़े नियम बनाए हैं. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा गौ तस्करी करने वालों को जेल तो होगी ही गाड़ी वाले पर भी कार्रवाई होगी. इसके साथ ही पुलिस यदि मामले में ढिलाई बरतती है तो उन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा.

Vijay Sharma on Cow Smuggling
छत्तीसगढ़ में गौ तस्करी पर विजय शर्मा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 17, 2024, 7:20 AM IST

Updated : Jul 17, 2024, 7:38 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने गौवंश व दुधारु पशुओं की तस्करी, वध व मांस की बिक्री की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई करने के संबंध में आदेश जारी किया है. उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब गौ तस्करी संभव नहीं है. छत्तीसगढ़ सरकार ने तस्करी और अवैध परिवहन पर सख्त सजा का प्रावधान किया है. अवैध परिवहन पर 7 साल की सजा और 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. हर स्तर पर जिम्मेदारी तय की गई है.

छत्तीसगढ़ में गौ तस्करी पर विजय शर्मा (ANI)

छत्तीसगढ़ में गौ तस्करी पर कड़े नियम: डिप्टी सीएम विजय शर्माने बताया "अवैध गौवंश का परिवहन छत्तीसगढ़ में यदि कोई करता है तो 7 साल की सजा और 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. गैर जमानती होगा, साथ ही सिद्ध करना होगा कि गौ तस्करी नहीं की जा रही है. बिना अधिकारी के आपत्ति के बिना गौवंश परिवहन नहीं किया जा सकेगा. हर जिले में नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे, जिनकी डीटेल्स लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी. अवैध परिवहन करने वाले के साथ ही गाड़ी वाले पर भी कार्रवाई होगी. इसमें यदि पुलिस संलिप्त पाई जाती है तो पुलिस पर भी कार्रवाई होगी."

पुलिस अधिकारी भी गौ तस्करी के लिए होंगे जिम्मेदार: विजय शर्मा ने ये भी कहा कि यदि नियम विरुद्ध परिवहन होना पाया जाता है तो जहां से परिवहन शुरू हुआ और जहां वाहन जब्त किया गया है, उस बीच के सभी पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारियों के सर्विस बुक में इसका उल्लेख किया जाएगा. 5 बार से ज्यादा बार नकारात्मक टिप्पणी होने पर संबंधित पुलिस कर्मी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

छत्तीसगढ़ के सरकार का दिल्ली दौरा, साय मंत्रिमंडल के विस्तार पर लग सकती है मुहर, किसे मिलेगा मौका ? - Vishnudeo Sai Delhi visit
छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल गैंग्स पर एसएसपी संतोष सिंह का बड़ा दावा, अमन साहू गैंग के 20 फीसदी गुर्गे हैं एक्टिव, जल्द होगी बड़ी कार्रवाई - Plan Against Gangs In Chhattisgarh
मवेशियों की तस्करी पर बेमेतरा में हुआ महाभारत, भीड़ की पिटाई से एक युवक पहुंचा अस्पताल - Alleged Cow smugglers beaten
Last Updated : Jul 17, 2024, 7:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details