हमीरपुर:जिला हमीरपुर में लोन दिलवाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. विजिलेंस की टीम ने दो लोगों को हमीरपुर स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बनाए उनके कार्यालय से रुपयों के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया. यहां कार्यालय चला रहे एक पुरुष और एक महिला लोगों को लोन दिलवाने के नाम पर ठगी का खेच चला रहे थे.
बिना लोन दिए वसूल रहे थे इंश्योरेंस राशि
एएसपी विजिलेंस हमीरपुर रेणु शर्मा ने बताया कि आरोपी दो फीसदी ब्याज की दर पर लोन दिलवाने का प्रलोभन देकर लोगों को अपने चंगुल में फंसा लेते थे. लोन की राशि की इंश्योरेंस करवाने के नाम पर लिया गया पैसा वे खुद हड़प जाते थे. आरोपी बिना लोन दिए ही आवेदनकर्ता से ऋण के अमाउंट की इंश्योरेंस राशि को वसूल रहे थे, जबकि लोगों को लोन का एक पैसा नहीं दिया जा रहा था. लोन की राशि का 10 से 12 फीसदी इंश्योरेंस के नाम पर लिया जाता था.
एएसपी विजिलेंस हमीरपुर रेणु शर्मा ने बताया, "दो लोगों को रुपयों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. ऋण दिलवाने के नाम पर लोन की राशि की इंश्योरेंस का पैसा वसूला जा रहा था. मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है."