जयपुर: राजधानी जयपुर के जवाहर नगर थाना इलाके में एक प्राइवेट अस्पताल के चेंजिंग रूम में हिडन रिकॉर्डिंग एप से मोबाइल में महिला स्टाफ का वीडियो रिकॉर्ड करने का मामला सामने आया है. अस्पताल की महिला स्टाफ की रिपोर्ट पर जवाहर नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. आरोपी मोहम्मद कैफ कुरैशी है. वह घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए उसके घर और संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.
जवाहर नगर थाना अधिकारी शेषनारायण के मुताबिक थाना इलाके में बुधवार को परिवादी महिला स्टाफ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. वह चेंजिंग रूम में गई तो उसे कमरे में मोबाइल का शक हुआ. उसने मोबाइल ढूंढ लिया और अस्पताल को इसकी जानकारी दी, लेकिन अस्पताल के प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. इस पर महिला स्टाफ ने बुधवार देर शाम जवाहर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई और मोबाइल पुलिस को सुपुर्द कर दिया.