नई दिल्ली: राजधानी के संगम विहार में बीते बुधवार को पानी के टैंकर द्वारा युवक को कुचलने की घटना सामने आई थी. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य घायल हो गया था. अब इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें घटना को लेकर सारी सच्चाई का पता चल रहा है. वीडियो इलाके का सीसीटीवी फुटेज है.
वीडियो में देखा गया कि कुछ युवक टैंकर के चालक को पीटने की कोशिश कर रहे हैं और वह टैंकर पर पथराव भी कर रहे हैं. बताया गया था कि यह युवक ऑटो में बैठे, जिनके ऊपर जलभराव के पानी की छीटें पड़ी थी. इसी के बाद उन्होंने टैंकर पर पथराव करना शुरू किया, जिस दौरान एक युवक टैंकर का शीशा चकनाचूर कर दिया.